पूर्व सीएम बघेल की सुप्रीम कोर्ट में याचिका: अजय चंद्राकर बोले- पता नहीं किस अज्ञात भय से पीड़ित हैं भूपेश

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- बघेल के पीड़ित होने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Updated On 2025-08-04 12:05:00 IST

 भूपेश बघेल के पीड़ित होने की वजह स्पष्ट नहीं- विधायक अजय चंद्राकर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं अब इस मामले को लेकर सियायत भी गरमा गई है। भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- अज्ञात भय या अज्ञात स्वीकारोक्ति से भूपेश बघेल पीड़ित हैं, लेकिन असली वजह स्पष्ट नहीं है।

विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर उन्होंने आगे कहा-कांग्रेस में संगठन नहीं है जमीन पर नेता है। देश और प्रदेश में कांग्रेस कहां है यह हालत आप देख रहे हैं। आरोप जरूर लगाते हैं, पर जब जवाब देने की बारी आती है तो चुप्पी साध लेते हैं। प्रदर्शन के जरिए जवाब देने की कोशिश करते हैं। ये पूरा विषय सिर्फ हवा-हवाई है।

कांग्रेस में जमीनी नेता की कमी
विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- विपक्ष का विषय हमेशा हवा-हवाई रहता है। भूपेश बघेल किस अज्ञात बात से पीड़ित हैं, यह समझ नहीं आता। किस अज्ञात भय का डर है उन्हें, यह भी साफ नहीं है। विपक्ष के लोग दिखाने में तेज हैं, लेकिन ज़मीन पर कमजोर। अखबार में तो चिल्लाते हैं, लेकिन चुनाव आयोग के पत्र का जवाब नहीं देते।

कांग्रेस की हालत पस्त - चंद्राकर
अजय चंद्राकर ने कहा-दो-चार राज्य के चुनाव में भी कांग्रेस की हालत देखने लायक होगी। इनका छोटे से छोटा पार्टनर थर्ड क्लास पार्टनर है। विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस परिपक्व हो गई है। विपक्ष में अगर परिपक्व हो रहे हैं तो उसकी भूमिका ही बेहतर तरीके से निभा ले कांग्रेस।

धर्मांतरण पर बने कानून
धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर चंद्राकर ने कहा- धर्मातारण के लिए कड़े कानून आने चाहिए। अरविंद नेताम का बयान है- डीलिस्टिंग होनी चाहिए। हम भी इसी पक्ष के हैं कि डीलिस्टिंग होनी चाहिए। भय, प्रलोभन से यह काम नहीं होना चाहिए। स्वेच्छा से लोग धर्म परिवर्तन कर रहे हैं तो वह ठीक है।

आदिवासी समाज की पहल का हो स्वागत
कांग्रेस के भ्रष्टाचार के आरोपों पर किया पलटवार कहा- छत्तीसगढ़ में विपक्ष और देश में विपक्ष दस्तावेजी तथ्य प्रस्तुत नहीं करते। कहानी गढ़ के अज्ञात चीजों पर आरोप प्रत्यरोप बीजेपी पर करते हैं। यही विषय है कांग्रेस के पास। वहीं सर्व आदिवासी समाज करेगा राष्ट्रपति से मुलाकात मामले में चंद्राकर ने कहा- देश के प्रथम नागरिक से कोई मिलने जा रहा है। यह राजनीति का विषय नहीं होना चाहिए। आदिवासी समाज की पहल का स्वागत होना चाहिए।

भूपेश के बयान पर पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- इंग्लैंड में जब मैच हुआ था, तब इंडिया खेल नहीं पाया था। पाकिस्तान इसी कारण फाइनल में पहुंच गया था। एशिया कप का शेड्यूल अभी तय नहीं हुआ है। जब शेड्यूल बना ही नहीं, तो अभी से बयानबाज़ी क्यों। विपक्ष हर विषय को सियासी रंग देता है। 

Similar News