तीन घंटे में ही पकड़ा गया चोर: लाखों रुपये का सोना-चांदी बरामद, सूने मकान में बोला था धावा
फरसगांव के बड़ेराजपुर में सूने मकान से 5 लाख से अधिक के सोना-चांदी की चोरी। पुलिस ने मात्र 3 घंटे में आरोपी को पकड़कर पूरा सामान बरामद किया।
सूने मकान में चोरी
कुलजोत संधु - फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सुने मकान से चोरों ने लाखों का माल साफ कर दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और सिर्फ 3 घंटे के भीतर ही एक आरोपी को धर-दबोचा।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेराजपुर का है। पकड़े गए चोर के पास से 5 लाख से अधिक के सोना-चांदी के जेवर और सामान पूरी तरह बरामद कर लिया गया है। इस पूरे मामले का खुलासा कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा। वहीं संभावना जताई जा रही है कि, इस चोर से पूछताछ में और भी बड़ी चोरियों के राज खुल सकते हैं।
प्रेमी के लिए बाइक खरीदने प्रेमिका ने बनाया चोरी का प्लान
वहीं कांकेर जिले से चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। जहां बॉयफ्रेंड को बाइक दिलवाने के लिए प्रेमिका चोर बन गई। सुने मकान से 95 हजारी नगदी समेत 2 लाख की चोरी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी के लिए बाइक खरीदने प्रेमिका ने परिचित के घर चोरी का प्लान बनाया। पुलिस ने 48 घंटे में मामला को सुलझाया है। यह पूरा मामला हल्बा चौकी क्षेत्र का है।
मामले का संक्षिप्त विवरण
9 अगस्त, शनिवार को प्रार्थी कन्हैया पटेल चौकी हल्बा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, 8 अगस्त की रात मैं डूमरपानी से बाजार में सब्जी बेचने गया था। वापस रात करीबन 08.00 बजे घर आया तो देखा कि, घर में मेरे कमरे का ताला टूटा हुआ था। घर का समान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। कमरे के अंदर जाकर देखा तो मेरे कमरे की 02 पेटियॉ खुली हुई थी। पेटीयों में रखे नगदी रकम और 01 नग सोने का मंगल सूत्र, 01 नग सोने का मराठी माला, 01 जोड़ी सोने का कान का टॉप्स, 01 नग चॉदी का करधनी, 01 जोड़ी चांदी का पायल नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 82/2025 धारा 305(ए), 331(3) बीएनएस पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
प्रेमी के लिए खरीदनी थी बाइक, इसलिए की चोरी
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उमनि. और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई.के.ऐलिसेला के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी अविनाश ठाकुर के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी निरीक्षक मालिक राम केंवट के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी चोर का पता तलाश किया गया। तलाश के दौरान सूचना मिली कि, करूणा पटेल और ताम्रध्वज विश्वकर्मा उक्त घटना के समय संदिग्ध अवस्था में गांव में घुम रहे थे। सूचना पर उक्त महिला और पुरूष को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर करूणा पटेल ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि, अपने प्रेमी ताम्रध्वज विश्वकर्मा को बाइक खरीदने के लिए पैसे की जरूरत थी। तब दोनों ने मिलकर अपने परिचित के घर पर चोरी करने की योजना बनाई।चोरी बाइक
95 हज़ार रूपये आरोपी के घर से जब्त
यह घटना करीबन 02 बजे की है। आरोपिया ने प्रार्थी के घर चोरी के लिए घुसे। उस दौरान आरोपी ताम्रध्वज विश्वकर्मा बाहर से निगरानी कर रहा था। आरोपिया ने प्रार्थी के घर में रखे बसूला से कमरे का ताला तोड़ी और कमरे के अंदर गई। जहां पर कमरे में दो पेटियॉ थी। जिसे तोड़कर नगद पैसा और जेवर को चोरी करके घर से बाहर निकल गई। फिर अपने प्रेमी ताम्रध्वज विश्वकर्मा को गाड़ी खरीदने के लिए नगद रकम को दे दी। चोरी के बाद जेवर को अपने घर में ले गई थी। पुलिस ने चोरी की रकम 95 हज़ार रूपये को ताम्रध्वज विश्वकर्मा के घर से बरामद किए।चोरी बाइक
ये कीमती सामान जब्त किया गया
01 नग सोने का मंगल सूत्र, 01 नग सोने का मराठी माला, 01 जोड़ी सोने कान का टॉप्स, 01 नग चॉदी का करधनी, 01 जोड़ी चांदी का पायल करूणा पटेल के घर से इस प्रकार सम्पूर्ण चोरी का मसरूका कीमती लगभग 02 लाख रूपये जब्त किया। आरोपिया कुमारी करूणा पटेल पिता राजेश पटेल उम्र 22 वर्ष जाति मरार साकिन डूमरपानी चौकी हल्बा है। आरोपी ताम्रध्वज विष्वकर्मा पिता भागवत विष्वकर्ता उम्र 24 वर्ष जाति लोहार साकिन डूमरपानी चौकी हल्बा थाना नरहरपुर को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में पेश किया गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी हल्बा के चौकी प्रभारी निरीक्षक मालिक राम केंवट, प्र.आर. सुकदेव ध्रुव, चन्द्रभान टेकाम एवं समस्त स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।