सड़क हादसे का शिकार हुए विधायक और पूर्व विधायक: काफिले में चल रही तीन कारें आपस में टकराईं

फरसगांव के NH-30 में विधायक और पूर्व विधायक के काफिले में चल रही तीन कारें आपस में टकरा गईं। कार में बैठे कार्यकर्ता दयाराम सेठिया को मामूली चोटें आई हैं।

Updated On 2025-08-26 19:57:00 IST

दुर्घटनाग्रस्त कार 

कुलजोत संधु- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव के NH-30 में विधायक और पूर्व विधायक के काफिले में चल रही तीन कारें आपस में टकरा गईं। तेज बारिश के कारण सड़क हुए जलजमाव की वजह से तेज रफ्तार में काफिले की तीनों कारों के बीच टक्कर हुई है। कार में बैठे कार्यकर्ता दयाराम सेठिया को मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें विधायक ने स्वयं फरसगांव अस्पताल पहुंचाया। वहीं विधायक और पूर्व विधायक दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, फरसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाटला ढाबा के समीप NH-30 में चित्रकूट विधायक विनायक गोयल और पूर्व बेदू कश्यक का काफिला आपस में टकरा गया। इस हादसे में चित्रकूट विधायक विनायक गोयल और पूर्व विधायक बैदू कश्यप पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वहीं कार में बैठे कार्यकर्ता दयाराम सेठिया को मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें विधायक ने स्वयं फरसगांव अस्पताल पहुंचाया गया। विधायक ने डॉक्टरों को घायल कार्यकर्ता का उचित उपचार करने के निर्देश दिए हैं। 

बीते वर्ष दो मंत्री हुए थे हादसे का शिकार
उल्लेखनीय है कि, बीते वर्ष कृषि मंत्री रामविचार नेताम और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी भी हादसे का शिकार हो गई। जहां उनके काफिले की लगभग 4 गाड़ियां आपस में टकरा गई। बताया जाता है कि, ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल मंत्री और उनके साथ मौजूद लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। राजपुर थाना क्षेत्र की यह घटना है।

Tags:    

Similar News