रायपुर में आबकारी का छापा: कई बड़े ब्रांड्स की शराब एमपी से लाकर बेचने का आरोपी गिरफ्तार, पॉश कॉलोनी में चल रहा था गोरखधंधा

रायपुर जिला आबकारी टीम ने हर्ष प्राइड में छापा मार एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी के घर से कई ब्रांड की शराब जब्त की गई है।

Updated On 2025-06-16 16:09:00 IST

आबकारी टीम ने मध्यप्रदेश से तस्करी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के हर्ष प्राइड में आबकारी का छापा मारा है। इस दौरान मध्यप्रदेश से तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपी के पास से कई ब्रांड के 105 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक और कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है।

दरअसल, जिला रायपुर के आबकारी टीम को मामले की मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर हर्ष प्राइड दलदलसिवनी के मकान में कार्रवाई की। मौके पर आरोपी संजय दासवानी के घर से मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाए गए शराब जब्त किया गया। जिसकी कुल कीमत एक लाख 59 हजार बताई जा रही है। जांच में आरोपी संजय दासवानी के अवैध मदिरा के कारोबार से भी जुड़ा होना पाया गया।


संदिग्ध शामिल लोगों की जांच जारी
अवैध मदिरा के इस कारोबार में अन्य कौन-कौन संदिग्ध शामिल हैं इसकी जांच चल रही है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को जब्त कर लिया है। वहीं मामले को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है।

Tags:    

Similar News