आबकारी घोटाला: शराब की काली कमाई में कमीशन काटकर कंट्रोल रूम भेजते थे अफसर, कमाए करोड़ों

छत्तीसगढ़ में हुए 32 सौ करोड़ रुपए के आबकारी घोटाले के पिलर थे जिला आबकारी अधिकारी ।

Updated On 2025-07-09 11:54:00 IST

File photo 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए 32 सौ करोड़ रुपए के आबकारी घोटाले के पिलर थे जिला आबकारी अधिकारी। जिलों में अधिकारियों ने अवैध शराब बेचने के लिए समानांतर सिस्टम डेवलप कर रखा था। बिना बिल की शराब बेचने से मिलने वाली रकम को आबकारी कंट्रोल रूम भेजते थे। लेकिन उससे पहले अपना कमीशन काट लिया करते थे। इस तरह चंद महीनों में ही करोड़ों रुपए की कमाई की। ईओडब्ल्यू-एसीबी ने अपने चालान में 15 जिलों का जिक्र किया है।

राज्य में शराब घोटाला करने पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर तथा, आबकारी विभाग के तत्कालीन उप सचिव एपी त्रिपाठी ने बड़े ही शातिराना अंदाज में साजिश रची। साजिश में जिन 29 आबकारी अधिकारियों को शामिल किया गया। उन्होंने अपने मातहत अधिकारी, कर्मचारियों को सिंडिकेट में शामिल किया। दुकानों में बिना बिल की शराब बिकवाई और देशी शराब की बिक्री कर अरबों की रकम ऊपर तक पहुंचाई। रायपुर, दुर्ग तथा महासमुंद में बगैर इनवाइस के 20 प्रतिशत से ज्यादा की शराब बिक्री की गई है। इससे जो पैसा इकट्ठा हुआ, उसे ऊपर भेजा। उससे पहले अपना कमीशन काट लिया। आबकारी अधिकारियों की इस तरह से रही।

रायपुर 
अनिमेश नेताम - उपायुक्त आबकारी सितंबर 2021 से जुलाई 2022 तक पदस्थ रहा। इसने शराब दुकानों में कुल 15 से 20 प्रतिशत बी पार्ट की शराब रायपुर जिले में खपाई। पैसों का कलेक्शन जिला आबकारी अधिकारी इकबाल खान के अधीन कार्य कर रहे कन्हैया लाल कुरें को दिया। शराब दुकानों के सुपर वाइजर से कैश इकट्ठा कर सिंडीकेट के कैश कलेक्शन एजेंट को देता था। लेकिन इससे पहले जिले का हिस्सा 140 रुपए रायपुर-काट लेता था। रायपुर जिले में 10 महीने में अनिमेश नेताम ने 4 करोड़ 44 लाख 65 हजार 381 रुपए पीओसी के तौर पर प्राप्त किया।

दुर्ग
अरविंद सिंह पाटले - सहायक आयुक्त आबकारी अक्टूबर 2019 से जून 2020 तक पदस्थ रहे इसने जिले के सभी 32 शराब दुकानों में बी पार्ट शराब की बिक्री की गई। महीने में 20 से 25 ट्रक शराब जिसमें हर ट्रक में आठ सौ पेटी शराब होती थी, उसकी बिक्री की गई। इस तरह से बी पार्ट शराब की 12 से 15 प्रतिशत हिस्सा दुर्ग जिले में की गई। रकम कलेक्शन तत्कालीन उप निरीक्षक आबकारी दीपक कुमार ठाकुर, आरक्षक आशा राम साक्य तथा दुकानों की सुपरवाइजर की मदद से की गई। कलेक्ट रकम में से प्रति पेटी 140 रुपए जिले का हिस्सा काटकर आबकारी अधिकारी अरविंद सिंह को दिया जाता था। उक्त रकम में से जिले का हिस्सा सात करोड़ 44 लाख 86 हजार रुपए काटकर शेष रकम आबकारी कंट्रोल रूम में एकत्र कर सिंडिकेट तक पहुंचाई गई।

महासमुंद
विजय सेन शर्मा - उपायुक्त आबकारी जुलाई 2021 से अगस्त 2023 के बीच पदस्थ रहे इसने 05 से 07 देशी शराब दुकानों में बी पार्ट की शराब खपाने का काम किया। बी पार्ट शराब बिक्री की रकम इसने वृत्त प्रभारी, सुपरवाइजर के माध्यम से कराकर आबकारी कंट्रोल रूम में जमा करता था। आबकारी उप निरीक्षक मधुकर श्याम हरित के माध्यम से सिंडिकेट तक रकम पहुंचाई जाती थी महासमुंद जिले में बी पार्ट की तीन से पांच प्रतिशत शराब की बिक्री की गई। जिले का हिस्सा 75 लाख एक हजार 902 रुपए अलग कर शेष रकम सिंडिकेट तक पहुंचाई गई। पैसा वसूल करने के लिए अनवर देबर ने सिस्टम तैयार किया था हर दो-तीन दिन में जिले से आया पैसा रायपुर पहुंचता था और उसके बाद उसे ऊपर तक बांटा जाता था।

गरियाबंद - प्रदीप कुमार नेताम

सहायक आबकारी आयुक्त जून 2020 से अक्टूबर 2021 तक बी-पार्ट की शराब बिक्री कर 71 लाख 41 हजार रुपए कलेक्शन किया

मुंगेली - रामकृष्ण मिश्रा 

सहायक आबकारी आयुक्त जून 2021 से जुलाई 2022 तक एक करोड़ 69 लाख की काली कमाई की।

मुंगेली, जांजगीर, चांपा सहित कई अन्य जिलों में सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर पदस्थ रहते हुए विकास गोस्वामी ने पार्ट बी की शराब बिक्री की तीन करोड़ 12 लाख रुपए से ज्यादा कैश कलेक्शन किया।

कबीर धाम - नितिन खंडुजा

सहायक जिला आबकारी अधिकारी - जून 2021 से फरवरी 2022 तक पार्ट बी की शराब बिक्री का एक करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन

बलौदाबाजार - नवीन प्रताप सिंह तोमर 

सहायक आयुक्त -वर्ष 2020 से 2023 तक छह करोड़ 71 लाख रुपए पार्ट बी की शराब बिक्री की छह करोड़ 71 लाख रुपए कलेक्शन किया।

रायगढ़ - मंजुश्री कसेर 

जिला आबकारी अधिकारी - जून 2020 से जुलाई 2021 तक एक करोड़ 64 लाख रुपए

बेमेतरा - सौरभ बख्सी 

सहायत आयुक्त - जून 2021 से अक्टूबर 2022 तक दो करोड़ 36 लाख

धमतरी सहित अन्य जिलों में - दिनकर वासनिक

सहायक आयुक्त - जुलाई 2020 से जनवरी 2022 तक दो करोड़ 93 लाख रुपए कलेक्शन

धमतरी - मोहित कुमार जायसवाल जिला आबकारी अधिकारा धमतरी सितंबर 2018 -

जनवरी 2021 तक दो करोड़ 77 लाख रुपए से ज्यादा कलेक्शन

Tags:    

Similar News