सरगुजा पहुंचे एक हाथी ने बुर्जुग को कुचला: महिला ने भागकर बचाई जान, पटाखा फोड़ ग्रामीणों ने हाथी को भगाया जंगल

बतौली क्षेत्र में दल से बिछड़े एक हाथी ने घर से बाहर निकले वृद्ध को पटक कर मार डाला।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-08-17 15:37:00 IST

सरगुजा पहुंचे एक हाथी ने बुर्जुग को कुचला

आशीष कुमार गुप्ता-सरगुजा/बतौली। सरगुजा के बतौली क्षेत्र में दल से बिछड़े एक हाथी ने उत्पात मचा दिया है। गांव में हाथियों के पहुंचने से ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। घर से बाहर निकले वृद्ध को हाथी ने पटक कर मार डाला जबकि पत्नी ने भाग कर जान बचाई। मामला लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, सरगुजा के बतौली लुण्ड्रा सहित जशपुर सरहद पर हाथी का विचरण लगातार जारी है। जहां शनिवार रात लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र से अकेला हाथी बतौली वन परिक्षेत्र में पहुंच गया जो ग्राम पंचायत टीरंग के कोरकोट पारा में जंगल किनारे घर बनाकर रह रहे ढेचकू पैंकरा को पटक कर मार डाला। मृतक अपने घर से बाहर आवाज आने पर निकला था। जहां हाथी वृद्ध के घर को तोड़ रहा था। रात्रि 10 बजे हाथी द्वारा वृद्ध को पटक कर मार डाला जबकि पत्नी सुलरिया पैंकरा की जान ग्रामीणों द्वारा पटाखा फोड़ने पर हाथी के जंगल भाग जाने पर बची है। हाथी के पहुंचने की सूचना पर पटाखा फोड़ हाथी को भगाया गया लेकिन वृद्ध मौके पर ही दम तोड़ चुका था।

मानपुर में ढ़हाया घर
दल से बिछड़े हाथी ने बीती रात ही मानपुर के जयनाथ नगेशिया का घर क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी के जंगल में विचरण की जानकारी से मानपुर, टीरंग, बासाझाल में दहशत का माहौल है। सरगुजा में लगातार हाथियों ने डेरा जमाए हुए है। जहां लुण्ड्रा के टानागढ़ 2618 में एक नर एक मादा मैनपाट में 13 हाथी अब भी विचरण कर रहे है। जिससे आम जन में दहशत का माहौल है जबकि बीती रात टीरंग में वृद्ध पर हमला करने के बाद जशपुर सरहद में चला गया है। वन विभाग के मुस्तैद होने के बावजूद वृद्ध की जान चली गई।


वन विभाग ने तत्काल 25 हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराई
वनविभाग के रेंजर विजय तिवारी ने बताया कि, पीड़ित परिवार को 25 हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। जिन्हें 5लाख 75 हजार की राशि और दी जाएगी। हाथी पर लगातार नजर रखी जा रही है।

बतौली थाना प्रभारी सहित जनप्रतिनिधि पहुंचे घटना स्थल
बता दें कि, घटना की सूचना पर बतौली थाना प्रभारी चंद्रप्रताप तिवारी, एस आई संजय गुप्ता अपनी टीम संग पहुंच घटना स्थल पहुंचे। जहां शव का पीएम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। इस दौरान भाजपा के देवनाथ सिंह ,रज्जू राम,मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता द्वारा भी पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की।

Tags:    

Similar News