हाथियों की मौज- मस्ती: नन्हें शावक का पूंछ खींचता दिखा नर हाथी, ड्रोन में कैद हुआ सुंदर विडियो
रायगढ़ जिले में हाथियों के मौज- मस्ती करने का सुन्दर विडियो ड्रोन कैमरे में कैद हुआ है। वन विभाग की टीम लगातार हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाये हुए रखा है।
धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों की चहलकदमी कैमरे में हुई कैद
अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों का क्यूट विडियो कैमरे में कैद हुआ है। यहां के धरमजयगढ़ वन मंडल में नर हाथी शावक की पूंछ खींचता हुआ नजर आया। साथ ही जंगल में और भी हाथी मौज- मस्ती करते हुए दिखे। हाथियों का यह सुंदर दृश्य वन विभाग के ड्रोन कैमरे में कैद किया गया है। विडियो में देखा जा सकता है कि, इलाके में हाथियों का झुंड मौजूद है। जो जंगल में कभी मस्ती कर रहे हैं तो कभी नहाते हुए नजर आ रहे।
दरअसल, धरमजयगढ़ वन मंडल में 102 हाथी 22 नर, 48 मादा और 32 शावक हाथियों की हुई पुष्टि। इन हाथियों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। इसी बीच यह खुबसूरत विडियो ट्रैकर टीम ने ड्रोन कैमरे में कैद हुआ है। जिसमें हाथी गतिविधि करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इलाके के हाथी प्रभावित गांवों में सतर्कता भी बरती जा रही है।
वन विभाग की टीम कर रही निगरानी
वन विभाग की टीम लगातार इलाके में हाथियों की निगरानी में लगा हुआ है। साथ ही ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की भी हिदायत दी जा रही है। SDO धर्मजयगढ़ ने गांवों में मुनादी के जरिए अलर्ट किया जा रहा है।