तालाब में डूबने से बुजुर्ग महिला की मौत: नहाने के दौरान हुआ हादसा

धमतरी जिले के नगरी में एक बुजुर्ग महिला की तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई।

Updated On 2025-06-08 13:59:00 IST

तालाब में डूबने से बुजुर्ग महिला की मौत

अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी में एक बुजुर्ग महिला की तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम पंडरीपानी का है।

मिली जानाकारी के अनुसार, मृतका का नाम 72 वर्षीय मानकी बाई देवांगन पति स्व.पंचम राम देवांगन है। बताया जा रहा है कि, रविवार सुबह 9 बजे गांव के समीप स्थित तालाब में मानकी बाई नहाने गई थी। नहाने के दौरान उनका पैर फिसलकर अचानक गहरे पानी में चली गई और डूबने से उनकी मौत हो गई।

घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने की खोजबीन
बताया जा रहा है कि, यह बुजुर्ग महिला अपने बहू और नाती के साथ रहती थीं। रोज की तरह सुबह लगभग 9 बजे गांव के समीप व अपने घर से लगभग सौ मीटर की दुरी में स्थित तालाब में नहाने गई थी। काफी देर बाद भी नहाकर वापस घर नहीं आने पर परिजन खोज खबर करते हुए तालाब तक पहुंच कर देखें तो वहां तालाब के किनारे नहाने के लिए बनाई गईं पचरी की सीढ़ी में कपड़ा रखा हुआ था और महिला की लाश पानी में तैर रही थीं।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया शव
इस घटना की जानकारी गांव में तुरंत फैल गईं और लोग वह इक्ट्ठा हों गए। जिसे तुरंत इस घटना की जानकारी सिहावा पुलिस को दिया गया। सिहावा थाना के टी. आई. लेखराम ठाकुर अपनी पुलिस जवानों को लेकर तत्काल घटना स्थल पहुंचे और तालाब से महिला की लाश को निकाल कर पंच नामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया । फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई मेें जुट गई है। 

Tags:    

Similar News