छत्तीसगढ़ का किसान बना करोड़पति: 'ड्रीम इलेवन' में फर्स्ट रैंक किया हासिल, महज 39 रुपये लगाकर शुरू किया था खेल

बालोद जिले के किसान ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप में फर्स्ट रैंक हासिल करते हुए चार करोड़ का ईनाम जीता है। युवक अपने क्रिकेट खेलने के शौक के चलते मोबाइल में पिछले दो सालों से ड्रीम इलेवन खेल रहा था।

Updated On 2025-06-11 11:10:00 IST

ड्रीम इलेवन से चार करोड़ का ईनाम जीतने वाले कीर्तन साहू

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के किसान ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप में फर्स्ट रैंक हासिल करते हुए चार करोड़ का ईनाम जीता है। जिसके बाद से ही युवक के परिवार में ख़ुशी का माहौल है। युवक की इस उपलब्धि पर लोग लगातार उसे बधाई संदेश दे रहे हैं। ईनाम जीतने वाला युवक जिले के भोथली गांव के किसान परिवार से ताल्लुक रखता है।

दरअसल, युवक अपने क्रिकेट खेलने के शौक के चलते मोबाइल में पिछले दो सालों से ड्रीम इलेवन खेल रहा था। इसमें उसने टीम बनाई। आईपीएल मैच के दौरान एक जून को हुए सेमी फाइनल मैच के लिए भी उसने टीम बनाया। जिसमें उसे फर्स्ट रैंक मिला। जिसमें ड्रीम इलेवन की तरफ से चार करोड़ की राशि का ईनाम हासिल हुआ है। ईनाम की राशि से 30 प्रतिशत टैक्स काटकर शेष राशि उसके खाते में भी आ गई है।


39 रुपए लगाकर जीते करोड़ों रुपये
युवक ने महज 39 रुपए लगाकर मोबाइल के माध्यम से इसमें हिस्सा लिया था। छोटे से गांव में रहने वाला कीर्तन साहू एक सामान्य परिवार से ताल्लुकात रखता है। वह खेती किसानी का कार्य करता है। उसने यू- ट्यूब देखकर ऑनलाइन गेमिंग सीखा उसके बाद खेलना शुरू किया। इन्होंने धैर्य के साथ उसने मैच खेला। क्रिकेट टूर्नामेंट पंजाब वर्सेस मुंबई के सेमीफाइनल मैच में बनाया हुआ टीम परफेक्ट रहा। इस दौरान भी उसने ईनाम जीता था।

परिवार में ख़ुशी का माहौल
ड्रीम इलेवन में ईनाम जीतने वाले युवक ने बताया कि, वह इस राशि का उपयोग घर बनाने, गांव में जमीन खरीदना चाहता है। साथ ही वह खुद का व्यापार करना चाहता है। युवक की इस उपलब्धि पर परिवार में ख़ुशी का माहौल है। उसे लगातार बधाई संदेश भी मिल रहे हैं।

Tags:    

Similar News