ध्रुव गोंड़ समाज की वार्षिक महासभा: जय सेवा-जय जोहार से गूंजता रहा राजिम का मेला मैदान

महासभा में बड़ी संख्या में मौजूद समाजजनों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री नेताम ने कहा कि, आगे बढ़ने के लिए शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है।

Updated On 2025-05-30 19:48:00 IST

कृषि मंत्री राजम विचार नेताम और राजिम विधायक रोहित साहू

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। जिला स्तरीय आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज के वार्षिक महासभा में गुरुवार की शाम राजिम पहुंचे प्रदेश के आदिवासी, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक विकास एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम। उन्होने उपस्थित समाज के लोगो से साफ-साफ कहा कि, हमारा समाज तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। हर क्षेत्र में विकास दिख रहा है। समाज के लोग पढ़ाई-लिखाई से लेकर रोजी- रोजगार में भी अपना अलग स्थान बना रहे हैं। आदिवासी समाज एक संगठित समाज है और सक्रिय भी।

मंत्री श्री नेताम ने कहा कि, देश-प्रदेश में जितनी भी उन्नतशील समाज हैं उनके बराबरी में भी हमारा समाज दिखना चाहिए। लेकिन इसके लिए शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है। पढ़ाई-लिखाई में समाज के बच्चे अच्छी तरह से ध्यान दें। यदि समाज पिछड़ता है, विकसित नहीं हो पाता है तो उसका सबसे बड़ा कारण शराब है। शराब से घर बर्बाद हो जाता है। मैं समाज के लोगों से कहना चाहता हूं कि, वे कुरीतियों को मिटाएं, आडंबर के खिलाफ संघर्ष करें और अपनी उन्नति के लिए आगे आएं, फिर उन्हें बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। श्री नेताम ने कहा कि, प्रगति कैसे होगा यह सोचें। श्री नेताम ने अपनी बात बहुत ही रोचक अंदाज में कहा। अपनी भाषण की शुरूआत करते हुए कहा कि, इतनी बड़ी एकता यहां जो देखने को मिल रही है, वो कहीं नही दिखा। भगवान श्री राजीव लोचन की धरती पर आया हूं, इस पुण्य धरती की कृपा से हमारा समाज आगे बढ़ रहा है। 


उन्होंने राजिम विधायक रोहित साहू की मांग पर राजिम में बाजार हाट के लिए डेढ़ करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की। इसके अलावा पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास, छुरा में प्री मेट्रिक छात्रावास, आदिवासी समाज के भवन के लिए 30 लाख, जिला मुख्यालय गरियाबंद में आदिवासी भवन के लिए 50 लाख रूपए और राजिम विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य 25 गांवों के लिए1 करोड़ 25 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की है। मतलब विधायक रोहित साहू ने बहुत ही सहजता के साथ जितनी मांगें मंत्री के समक्ष रखीं उसे उन्होने सहर्ष स्वीकार करते हुए करोड़ो रूपए की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद आदिवासी समाज के लोगों सहित राजिम विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मंत्री रामविचार नेताम और विधायक रोहित साहू को धन्यवाद ज्ञापित किया।

आदिवासी समाज निश्चल समाज - रूपकुमारी चौधरी
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि कोई भी समाज छोटा- बड़ा नही होता। कहा कि आदिवासी समाज एक निश्चल समाज है। हमारी पहचान को आदिवासी समाज ने बरकरार रखा है। हम सबके सहयोग से समाज को आगे बढ़ाएंगे। 


जुझारूपन, समर्पण और सद्भाव का सीख आदिवासी समाज से लें-रोहित साहू
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि जुझारूपन, समर्पण और सदभाव का सीख आदिवासी समाज से लें। कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज को जल,जंगल और जमीन से जुड़ा होने के लिए जाना जाता है जो पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। विधायक श्री साहू ने राज्य के सीएम विष्णुदेव साय की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर संकल्प को पूरा करने के लिए वे रात और दिन एक कर रहे है।

बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र में समस्याएं बहुत हैं - जनक ध्रुव
इस अवसर पर बिंद्रानवागढ़ के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र में समस्याएं बहुत अधिक है। गरीब,मजदूर ज्यादा है अतएव यहां भी ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रारंभ में समाज के प्रदेश अध्यक्ष पन्ना लाल ध्रुव ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि गरियाबंद जिले में छुरा,मैनपुर और गरियाबंद आदिवासी ब्लॉक है इसे 27 सर्किल में बांटा गया है। बिंद्रानवागढ़ को मिलाकर चार राज बनाया गया है। समाज के लोगो से उन्होने आग्रह करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। श्री ध्रुव ने कहा कि स्वाभिमान और सम्मान की बात जब आती है तो एकजुट नही हो पाते इस पर गौर करना है ,चिंतन करना है। मंत्री श्री नेताम से उन्होने कहा कि कोई समस्या या पीड़ा होगी तो आपसे मुलाकात जरूर करेंगे।

प्रमुख तौर पर इनकी रही उपस्थिति
मंच में राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू, कलेक्टर भगवान सिंह उइके राजिम के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, मत्स्य बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, जिला पंचायत के अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, संरक्षक प्रदेश एवं जिला आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज नरसिंग मरकाम, पन्नालाल ध्रुव अध्यक्ष आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज, पुरन सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष आदिवासी गोंड़ समाज, डागेश्वर ध्रुव अध्यक्ष राजिम राज, लाल सिंह मरई अध्यक्ष बिंद्रानवागढ़ राज, प्रहलाद सिंह ठाकुर छुरा राज, अशोक ध्रुव महासचिव गरियाबंद, डोमार सिंह ध्रुव राजिम, भानुप्रताप ध्रुव, संतुराम ध्रुव, गंगाराम नेताम, हेमलाल ध्रुव अध्यक्ष रायपुर राज, राधेश्याम मरई कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रदेश महासभा, बुद्धेश्वर ध्रुव महासचिव प्रदेश महासभा, राजकुमार नेताम कोषाध्यक्ष प्रदेश आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज, नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, जनपद अध्यक्ष इंद्राणी-नेहरू साहू, मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत महाड़िक, धर्मेंद्र ध्रुव युवा प्रकोष्ट, कल्याण सिंह ध्रुव, मंजू ध्रुव, भुनेश्वरी ध्रुव, अशोक ध्रुव, तीजराम ध्रुव, मेघनाथ साहू, चंद्रिका साहू, राजू साहू, प्रहलाद गंधर्व, कमलेश ध्रुव राज सचिव राजिम मौजूद थे। प्रारंभ में मंत्री रामविचार नेताम ने बुढ़ा देव का विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना कर आरती की।

Tags:    

Similar News