हरेली तिहार: विधायक शर्मा ने दीं शुभकामनाएं, बोले- धरती माता की पूजा के साथ करें वृक्षारोपण

विधायक अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ के परंपरागत लोकपर्व हरेली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी।

Updated On 2025-07-24 19:39:00 IST

परिवार के साथ पूजा करते हुए विधायक अनुज शर्मा 

सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ के धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ के परंपरागत लोकपर्व हरेली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी। विधायक श्री शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि हरेली छत्तीसगढ़ की मिट्टी से जुड़ा ऐसा पर्व है, जो हमारी कृषि संस्कृति, लोक परंपरा और प्रकृति प्रेम का प्रतीक है। हरेली पर्व खेती-किसानी से जुड़ा पहला त्योहार है, जिसमें किसान अपने कृषि उपकरणों की पूजा कर धरती माता के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं। यह पर्व न केवल अच्छी फसल की कामना का अवसर है, बल्कि प्रकृति के साथ सामंजस्य की भावना को भी प्रकट करता है।

उन्होंने आगे कहा कि, मैं पूरे क्षेत्र व प्रदेशवासियों से आग्रह हूं कि इस वर्ष हरेली पर्व को हम और भी सार्थक बनाएं, धरती माता की पूजा के साथ वृक्षारोपण करें, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित हो सके। यह पर्व केवल परंपरा नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भी प्रतीक बने। श्री शर्मा ने आशा व्यक्त की कि हरेली पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में खुशियाँ, समृद्धि और हरियाली लेकर आए। उन्होंने सभी नागरिकों से इस लोकपर्व को आपसी सौहार्द, प्रकृति प्रेम और परंपरा के सम्मान के साथ मनाने का आह्वान किया।

Tags:    

Similar News

बेटे की सियासत में एंट्री पर महंत का बयान: बोले- वह मेरे बुढ़ापे की लाठी, अभी हमें कोई जल्दबाजी नहीं

राशन दुकानों से खाली हाथ लौट रहे बीपीएल कार्डधारी: इस माह 27 हजार क्विंटल चावल की जरूरत, गोदाम में सिर्फ 7 हजार क्विंटल का स्टॉक

छत्तीसगढ़ की सियासत में ‘जय-वीरू’ की एक और जोड़ी: मंत्री टंकराम और गुरु खुशवंत साहेब को लेकर बलौदाबाजार में लगे अनोखे पोस्टर