धमतरी जिले में शिक्षा क्रांति: 160 स्कूलों में स्मार्ट टीवी की आधुनिक तकनीक से सीख रहे बच्चे

सुदूर अंचलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए साहू दंपत्ति, तुमन चंद और रंजीता साहू के ने 160 स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाए हैं।

Updated On 2025-06-28 16:44:00 IST

160 स्कूलों में स्मार्ट टीवी की आधुनिक तकनीक से सीख रहे बच्चे

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सुदूर अंचलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए साहू दंपत्ति, तुमन चंद और रंजीता साहू के विशेष प्रयासों से 160 स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाए गए हैं। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को सुधारने और विद्यार्थियों को डिजिटल युग के अनुरूप तैयार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।

प्राथमिक शाला घुरावड़ ने शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ है। शिक्षक साथी विक्रांत ठाकुर प्रधान पाठक, पी एल निषाद, आर एल किरसान, जी आर बांधे के निरंतर प्रयास से स्कूल के 19 बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय और एकलव्य विद्यालय में हुआ है। संकुल के सभी समर्पित शिक्षकों और सभी बच्चों को सम्मनित किया गया। जो इस बात का प्रमाण है कि, शिक्षा में तकनीकी नवाचार किस प्रकार सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। 


वीडियो, एनिमेशन और डिजिटल पाठ्यक्रमों का उपयोग
यह उल्लेखनीय सफलता स्मार्ट टीवी के उपयोग से संभव हुई है। एक साल पहले रंजीता साहू, तुमन चंद साहू और संकुल के शिक्षकों, संकुल समन्वयक महेश सोरी और पालकों के प्रयासों से स्कूल में स्मार्ट टीवी लगाए गए। इस पहल ने बच्चों को नई तकनीकों के माध्यम से शिक्षण सामग्री समझने का अवसर दिया। वीडियो, एनिमेशन और डिजिटल पाठ्यक्रमों के उपयोग से बच्चों की सीखने की क्षमता में सुधार हुआ।

जटिल विषयों को समझना हुआ आसान
स्मार्ट टीवी की मदद से जटिल विषयों को समझाना आसान हुआ और बच्चों की जिज्ञासा बढ़ी। इसके परिणामस्वरूप शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ और अब छात्र राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं।

अब बच्चे आधुनिक तकनीक से कर रहे पढ़ाई
साहू दंपत्ति का यह योगदान न केवल शिक्षण विधियों को आधुनिक बना रहा है, बल्कि सुदूर आदिवासी अंचल के छात्रों के भविष्य को नई दिशा भी दे रहा है। इस पहल ने साबित कर दिया है कि, यदि तकनीकी संसाधन सही दिशा में इस्तेमाल किए जाएं तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उज्जवल भविष्य की नींव रखी जा सकती है। 


स्मार्ट टीवी से बच्चों की सिखाने की क्षमता का हुआ विकास
तुमन चन्द साहू का कहना है कि, प्राथमिक शाला घुरावड के शिक्षकों की अतिरिक्त मेहनत और स्मार्ट टीवी के इस्तेमाल से बच्चों की सिखाने की क्षमता का विकास हुआ। आज हमें बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है कि हमारा थोडा प्रयास बड़ा परिवर्तन ला रहा है।

स्मार्ट टीवी लगाने के लिए लिया लोन
शिक्षिका रंजीता साहू ने कहा कि, उन्होंने स्मार्ट टीवी लगाने के लिए अपना सब बचत खर्च कर दिया और जरुरत पड़ी तो 12 लाख का लोन भी लिया। आज प्राथमिक शाला घुरावड के समर्पित शिक्षकों के अथक प्रयास ने हमारा लोन लेना सफल कर दिया I सभी शिक्षक साथियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाओं के साथ-साथ बच्चों के जीवन में उजियारा लाने के लिए धन्यवाद I

Tags:    

Similar News