ट्रक ड्राइवर को कार ने उड़ाया: गाड़ी खड़ी कर सड़क क्रॉस कर रहा था, तभी आंधी की तरह आई कार, देखिए CCTV फुटेज
धमतरी जिले के रायपुर मार्ग में सड़क हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया।
By : चंद्रकांत शुक्ला
Updated On 2025-06-19 12:36:00 IST
सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत
भोजराज साहू - धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रायपुर मार्ग में एक बार फिर भयानक सड़क हादसा हुआ है। जिसमे एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे ट्रक खड़ी कर पैदल चल रहे ट्रक ड्राइवर को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर तामेश्वर साहू की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद वाहन लेकर अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। यह पूरा मामला भखारा थाना इलाके के कोसमर्रा पेट्रोल पंप के पास का है। यह पूरी घटना देर रात की है। इस मामले के जांच में पुलिस जुटी हुई है।