पायलट पर पलटवार: साव बोले- वे अपनी पार्टी की दुर्दशा पर डालें नजर, प्रदेश की जनता साय सरकार के काम काज से है संतुष्ट

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सचिन पायलट के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए आड़े हाथ लिया है। साव ने कहा- पायलट को अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए प्रदेश की नहीं।

Updated On 2025-06-24 13:11:00 IST

 अपनी पार्टी की दुर्दशा पर नजर डाले पायलट -डिप्टी सीएम अरुण साव

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने मंगलवार को रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के कई मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया। वहीं अब उनके बयान को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव की प्रतिक्रिया सामने आई है। साव ने पलटवार करते हुए पायलट को अपनी पार्टी को दुर्दशा देखने की नसीहत दी है।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- सचिन पायलट अपनी पार्टी की दुर्दशा पर नजर डाले। कांग्रेस को विधानसभा,लोकसभा और रायपुर दक्षिण उपचुनाव में जनता ने बुरी तरह हराया है। पायलट निकाय और पंचायत के चुनाव पर हुई दुर्दशा पर नजर डालें। साव ने आगे कहा- जनता साय सरकार के कार्यों से संतुष्ट है। सचिन पायलट अपनी पार्टी की चिंता करें।

विष्णु के शासन में चल रहा सुशासन - साव
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- छत्तीसगढ़ की चिंता विष्णु के सुशासन में हो रही है। पीएम मोदी और अमित शाह के आने का लाभ छत्तीसगढ़ को मिलता है।इससे सचिन पायलट को दर्द हो रहा है तो यह दर्द पायलट को मुबारक हो। साव ने खडगे की सभा को लेकर कहा- सभी राजनीतिक दल को अपने कार्यक्रम करने का अधिकार है। मगर कांग्रेस की दुर्दशा स्पष्ट रूप से दिख रही है। 

Tags:    

Similar News