साइबर फ्राड: CBI अफसर बनकर डराया, शिक्षा विभाग के रिटायर्ड बाबू से 14 लाख रुपये की ठगी
रायपुर के पुरानी बस्ती के रहने वाले रिटायर्ड क्लर्क रामेश्वर देवांगन से आरोपी ने सीबीआई अफसर बनकर ठगी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
By : Ck Shukla
Updated On 2025-07-24 14:44:00 IST
शिक्षा विभाग के रिटायर्ड बाबू से 14 लाख रुपये की ठगी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में साइबर ठगी के एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुरानी बस्ती निवासी शिक्षा विभाग रिटायर्ड क्लर्क से ठगी का मामला सामने आया है। सीबीआई अफसर बताकर ठगो ने रिटायर्ड क्लर्क से 14 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के पुरानी बस्ती के रहने वाले रिटायर्ड क्लर्क रामेश्वर देवांगन से आरोपी ने सीबीआई अफसर बनकर ठगी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि फर्जी एफआईआर एटीएम और वीडियो कॉल के जरिए बुजुर्ग को डराया था। ऑनलाइन बयान के नाम पर लगातार वीडियो कॉल कर मानसिक दबाव बनाकर बैंक ट्रांजेक्शन कराया। इसके बाद 15-16 जुलाई को 14 अलग-अलग अकाउंट में 14 लाख ट्रांसफर कराये गए।