PCC चीफ पर कार्रवाई की मांग: भाजपा आईटी सेल ने की शिकायत, जग खरीदी की भ्रामक सूचना फ़ैलाने का आरोप
भाजपा आईटी सेल ने भ्रामक जानकारी फ़ैलाने के मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आईटी सेल ने कांग्रेस पर भाजपा की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।
आईटी सेल ने थाने में की शिकायत
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की आईटी सेल ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की है। इस दौरान आईटी सेल ने जग खरीदी के नाम पर भ्रम फ़ैलाने पर बैज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आईटी सेल ने बैज और कांग्रेस पर भाजपा की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।
भाजपा सोशल मीडिया और नमो एप सेल के प्रदेश सह संयोजक मितुल कोठारी ने बताया कि, पीसीसी चीफ अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जग की खरीदी के नाम पर भ्रामक जानकारी पोस्ट की। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट कर भाजपा की छवि धूमिल करने की कोशिश की है। जबकि वाटर जग के नाम पर न ही कोई खरीदी हुई और न ही कोई भुगतान हुआ है।
क़ानूनी कार्रवाई की मांग
आईटी सेल ने आरोप लगाया है कि, कांग्रेस ने सीएम साय के लिए जनजातीय सीएम का कमीशन शब्द का प्रयोग किया है, जो पूर्ण रूप से गलत है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इसे संचालित करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।