सीट पाने की होड़: 120 की जगह अब 60 दिन पहले ट्रेनों में बुकिंग

दीपावली और छठ पर्व में अभी दो माह का समय शेष है, लेकिन रेलवे की प्रमुख ट्रेनों में एडवांस बुकिंग की रफ्तार तेज हो गई है।

Updated On 2025-08-23 11:35:00 IST

File Photo 

रायपुर। दीपावली और छठ पर्व में अभी दो माह का समय शेष है, लेकिन रेलवे की प्रमुख ट्रेनों में एडवांस बुकिंग की रफ्तार तेज हो गई है। बिहार और उत्तरप्रदेश से जुड़ी ट्रेनों में रिजर्वेशन काउंटर खुलते ही सीटें तेजी से भर रही हैं। हालत यह है कि कुछ गाड़ियों में वेटिंग भी शुरू हो चुकी है। इस वर्ष छठ पर्व 25 अक्टूबर से शुरू होगा। इसे ध्यान में रखते हुए सबसे पहले बरौनी एक्सप्रेस की बुकिंग खुली, जिसमें फिलहाल स्लीपर क्लास में 34 और एसी कोच में आधा दर्जन से अधिक वेटिंग पहुंच चुकी है। छठ से जुड़े सफर के लिए 22 से 24 अक्टूबर तक की तिथियों में एडवांस बुकिंग की मांग सबसे अधिक है।

आज से सारनाथ एक्सप्रेस और साउथ बिहार एक्सप्रेस की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इससे पटना समेत बिहार जाने वाले यात्री टिकट ले सकेंगे। वहीं दशहरा और दीपावली से एक-दो दिन पहले की तिथियों में भी लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बनने लगी है। इसमें छत्तीसगढ़, संपर्क क्रांति, समता और गोंडवाना एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे ने ट्रेनों की वेटिंग की संख्या सीमित कर दी है, जिसके चलते टिकटें तेजी से बिक रही हैं। उल्लेखनीय है कि अब लंबी दूरी की ट्रेनों में बुकिंग की सुविधा 120 दिन की जगह केवल 60 दिन पहले ही उपलब्ध होती है। यही वजह है कि यात्री बुकिंग खुलते ही अग्रिम टिकट सुनिश्चित कर रहे हैं, ताकि त्योहारों के दौरान यात्रा में परेशानी न हो।

अब यात्री ट्रेनों के रिजर्वेशन खुलने का कर रहे इंतजार
नियमों में बदलाव के बाद पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि छठ को लेकर ट्रेनों में रिजर्वेशन खुलते ही सीटें तेजी से बुकिंग हो रही है। इसकी मुख्य वजह एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव और वेटिंग लिस्ट की संख्या सीमित करना है। अब यात्री त्योहार के लिए बुकिंग खुलने का बेसब्री से इंतजार करते हैं, ताकि समय पर सीट मिल सके। यह स्थिति केवल बिहार-उत्तरप्रदेश की ट्रेनों तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देशभर में देखी जा रही है। रायपुर से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में दशहरा, दीपावली और छठ के लिए बुकिंग तेजी से भर रही है।

अब वापसी टिकट के लिए इंतजार
रायपुर से पटना जाने के लिए बुकिंग खुलते ही जिन यात्रियों का टिकट कंफर्म हो चुका है, अब उन्हें वापसी के टिकट का इंतजार है। वर्तमान में 25 अक्टूबर तक ही बुकिंग शुरू हुई है, जबकि छठ पर्व इसके बाद भी कई दिन तक चलता है। ऐसे में घर से लौटने वाले यात्री कन्फर्म सीट पाने के लिए लगातार ऑनलाइन चेक कर रहे हैं। तत्काल की तरह आगे की बुकिंग खुलते ही सीटें सेकंडों में भर जा रही है। सबसे ज्यादा चिंता उन्हें हो रही है, जो परिवार के साथ सफर करने जा रहे हैं।

अब यात्री ट्रेनों के रिजर्वेशन खुलने का कर रहे इंतजार
नियमों में बदलाव के बाद पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि छठ को लेकर ट्रेनों में रिजर्वेशन खुलते ही सीटें तेजी से बुकिंग हो रही है। इसकी मुख्य वजह एडवांस टिकट बुकिंग केनियमों में बदलाव और वेटिंग लिस्ट की संख्या सीमित करना है। अब यात्री त्योहार के लिए बुकिंग खुलने का बेसब्री से इंतजार करते हैं, ताकि समय पर सीट मिल सके। यह स्थिति केवल बिहार-उत्तरप्रदेश की ट्रेनों तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देशभर में देखी जा रही है। रायपुर से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में दशहरा, दीपावली और छठ के लिए बुकिंग तेजी से भर रही है।

इतवारी और शालीमार के मध्य दुर्गा पूजा पर चलेगी स्पेशल
रेलवे प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) व शालीमार के मध्य दुर्गा पूजा स्पेशल गाड़ी का परिचालन 5 फेरों के लिए किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से दिनांक 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर, 2025 तक तथा गाड़ी संख्या 08866 शालीमार-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पूजा स्पेशल ट्रेन शालीमार से दिनांक 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इस पूजा स्पेशल गाड़ी में 2 एसएलआरडी, 5 सामान्य, 8 स्लीपर, 2एसी-31 एसी-2 सहित कुल 18 कोच की सुविधा रहेगी।

देशभर में चलेंगी 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें
त्योहारों के दौरान यात्रियों की अधिकतम सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। दीपावली और छठ पर्व सीजन में देशभर में 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस फैसले से बिहार सहित पूरे देश के लाखों यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। अब रायपुर और बिलासपुर मंडल के यात्रियों को इंतजार है कि यहां से कितनी स्पेशल ट्रेनें मिलती है। इन ट्रेनों के जरिए यात्री अपने घर सुरक्षित और सुविधाजनक ढंग से पहुंच पाएंगे।

Tags:    

Similar News