CG की संक्षिप्त खबरें [15 May]: गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी, सुशासन तिहार का तीसरा चरण

प्रदेश के दक्षिण और मध्य इलाकों में बारिश का अनुमान जताया गया है। प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार के तीसरे चरण का आज छठवां दिन है।

Updated On 2025-05-15 10:19:00 IST

छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज़ के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेटेड रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश के दक्षिण और मध्य इलाकों में बारिश का अनुमान जताया गया है। गरज-चमक के साथ तेज आंधी- तूफान चलने की भी चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने रायपुर में बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान दिया है। वहीं प्रदेश में सवार्धिक तापमान बिलासपुर में 41.8 ℃ और जगदलपुर में 23.8 ℃ तापमान दर्ज किया गया है।
सुशासन तिहार का तीसरा चरण, कहीं भी उतर सकता है सीएम का हेलिकाप्टर
प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार के तीसरे चरण का आज छठवां दिन है। CM विष्णुदेव साय अलग-अलग जिलों का निरीक्षण करने पहुंचेंगे। इस दौरान वे निरीक्षण कर आम जनता से संवाद भी करेंगे। धरातल पर संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगे। सीएम का हेजिकाप्टर किसी भी क्षेत्र में उतर सकता है।
रायपुर में जाब फेयर का दूसरा दिन
सुशासन तिहार में युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका है। रायपुर जिले में युवाओं की रोजगार संबंधी मांग को लेकर जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष जॉब फेयर का आयोजन किया गया है। जॉब फेयर का आज दूसरा दिन है। पहले दिन 74 आवेदकों का चयन कर नियुक्ति पत्र सौंपा गया। रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलाया जा रहा जॉब फेयर। 

Tags:    

Similar News