झांसेबाज गिरफ्तार: महिला पटवारी को EOW और ACB के जरिए फंसाने की धमकी देकर करोड़ों वसूल लिए

राजधानी रायपुर के संजय नगर निवासी हसन आबिदी नामक झांसेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर करोड़ों की ठगी का आरोप है।

Updated On 2025-06-19 12:04:00 IST

संजय नगर निवासी हसन आबिदी नामक झांसेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। टिकरापारा तथा क्राइम ब्रांच की टीम ने एसीबी, ईओडब्लू का झांसा देकर जमीन कारोबारी और सरकारी कर्मियों को झूठे केस में फंसा देने की धमकी देकर करोड़ों की ठगी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ एक महिला पटवारी के पति ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा वसूली करने का आरोप लगाया है। गिरफ्तार युवक से पुलिस तथा क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है।

ठगी करने के आरोप में पुलिस ने संजय नगर निवासी हसन आबिदी को गिरफ्तार किया है। हसन के खिलाफ राजेश सोनी ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। राजेश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि हसन ने एक साल के भीतर उससे किस्तों में एक करोड़ रुपए की ठगी की है। इसके बाद हसन आबिदी, राजेश से और पैसों की मांग कर रहा था। पैसा नहीं देने पर जालसाज झूठे दस्तावेज तैयार कर उसे तथा उसकी पत्नी की एसीबी में शिकायत कर गिरफ्तार कराने की धमकी दे रहा था। इस बात से परेशान होकर राजेश ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।

हसन को पैसा देने कर्ज लिया
राजेश ने पुलिस को बताया किा उसे इस बुरी तरह से डरा दिया था कि उसने लोगों से कर्ज लेकर पैसा दिया था। इसके चलते उसकी आर्थिक हालत बुरी तरह से बिगड़ गई। हसन को पैसे देने राजेश को अपनी पत्नी के जेवर तक बेचने पड़ गए। इसके चलते वह बुरी तरह से टूट गया। पैसों के लिए लगातार दबाव बनाने से परेशान होकर राजेश को पुलिस की शरण में जाना पड़ा।

जमीन कारोबारी, प्रॉपर्टी डीलरों को बनाता था निशाना
पुलिस को जानकारी मिली है कि हसन आबिदी जमीन तथा प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े लोगों को कॉल कर जमीन तथा प्रॉपर्टी को विवादित बताकर जबरन वसूली करता था। पैसा नहीं मिलने पर उन लोगों को एसीबी तथा ईओडब्लू में शिकायत दर्ज कराकर गिरफ्तार कराने की धमकी देता था। पुलिस के अनुसार शिकायत दर्ज होने के बाद अन्य पीड़ित हसन आबिदी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंच सकते हैं।

पांच साल से ठगी के धंधे में लिप्त
पुलिस के अनुसार हसन आबिदी पिछले पांच सालों से कारोबारी तथा सरकारी कर्मियों के साथ ठगी तथा अवैध वसूली करने के काम में लिप्त था। धौंस जमाने के लिए हसन आबिदी कई बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचाने के साथ उसे सोशल मीडिया में पोस्टकरता था। इसके चलते भी लोग हसन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने से डरते थे। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस गुरुवार को खुलासा कर सकती है।

Tags:    

Similar News