CCPL सीजन 2: शुक्रवार शाम को होगा आगाज, पहले दिन रायपुर राइनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच खेला जाएगा मुकाबला
IPL की तर्ज पर खेले जाने वाली छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित CCPL सीजन 2 का शुक्रवार 6 जून की शाम आगाज होने जा रहा है।
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
रायपुर। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL की तर्ज पर खेले जाने वाली छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की महत्वाकांक्षी प्रतियोगिता CCPL सीजन 2 का शुक्रवार 6 जून की शाम आगाज होने जा रहा है। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा नया रायपुर में खेले जाने वाले इस टूनार्मेंट का उद्घाटन समारोह रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ होगा। मैचों का LIVE प्रसारण सोनी टेन- 5 पर होगा।
प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को शामिल कर बनाई गई कुल छह टीमों के बीच यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। उद्घाटन मैच रायपुर राइनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच खेला जाएगा।
पिछले सीजन में चैंपियन रही थी रायपुर राइनोज और बिलासपुर बुल्स रनर अप रही थी। इनके अलावा बस्तर बायसन, रायगढ़, सरगुजा और राजनांदगांव के नाम पर टीमों के नाम रखे गए हैं। उद्घाटन समारोह में कई स्थानीय विधायकों के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा उद्घाटन समारोह में बालीवुड की गायिका shyamali kholgade की परफार्मेंस होगी।
देखिए किस-किस टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल किए गए हैं...
.