रायपुर पहुंचे भाजपा नेता संजय जोशी: कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, समृद्ध भारत सम्मेलन समेत कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
भाजपा के दिग्गज नेता संजय विनायक जोशी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान वे समृद्ध भारत सम्मेलन में शामिल होने के साथ ही कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
By : Tarunaa Sahu
Updated On 2025-06-12 11:21:00 IST
भाजपा नेता विनायक जोशी
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संजय विनायक जोशी छत्तीसगढ़ दौरे हैं। इस दौरान उनके रायपुर पहुंचते ही भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। विनायक जोशी बलौदाबाजार में आयोजित समृद्ध भारत सम्मेलन में शामिल होने के साथ ही कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
रायपुर पहुंचते ही विनायक जोशी ने साय सरकार की तारीफ की है। उन्होंने प्रदेश में प्रदेश में गौशाला का नाम गौधाम करने की सरकार के फैसले का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस की गौठानों को फिर शुरू करने की मांग पर सम्बंधित मंत्रियों से इस संबंध में बात करने का आश्वासन दिया।