ऑपरेशन मुस्कान की बड़ी सफलता: चेन्नई से बरामद हुई गुमशुदा नाबालिग, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा नाबालिक लड़की को चेन्नई से सकुशल बरामद किया। शादी का झांसा देकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पंकज गुप्ते - बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सरकंडा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में एक गुमशुदा नाबालिग लड़की की चेन्नई से सकुशल बरामद किया गया है। लड़की को शादी का झांसा देकर आरोपी अपने साथ ले गया था। आरोपी ने चेन्नई की एक फैक्ट्री में उससे जबरन काम करवा रहा था।
जानकारी के अनुसार, बलरामपुर निवासी आरोपी विक्रम पासवान ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ चेन्नई ले गया था। पुलिस को सुराग मिलने के बाद टीम ने चेन्नई में दबिश दी और लड़की को मुक्त कराया। फिर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
मौलाना की पत्नी की संदिग्ध मौत
वहीं बिलासपुर जिले में संदेहास्पद तरीके से मौलाना और उसकी गर्भवती पत्नी गायब हो गई थी। जिसके बाद मृतिका की मां रोते बिलखते न्याय की गुहार लगाते हुए यूपी से बिलासपुर एसपी कार्यालय पहुंची। इस खबर को हरिभूमि डॉट कॉम ने प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई। एसएसपी रजनेश सिंह ने यूपी के जिला बलरामपुर एसपी से इस मामले में महिला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट भिजवाने कहा है। साथ ही सीएसपी सिविल लाइन को भी मामले की जांच गंभीरता से करने के निर्देश दिए है।
मामले के विस्तृत जांच के निर्देश
आपको बता दें कि, बिलासपुर के तालापारा निवासी मौलाना कारी बशीर पर उसके ही मुस्लिम समुदाय के मोहल्ले वासियों ने मोर्चा खोल रखा है। मोहल्ले के लोगों का आरोप था कि, मौलाना कारी बशीर ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को यूपी ले जाकर कफन- दफन कर दिया है। गर्भवती बेटी की हत्या के बाद न्याय की गुहार लगाते हुए उसकी मां भी रोती बिलखती यूपी से बिलासपुर एसपी कार्यालय आ पहुंची है और एक बेबस मां न्याय के लिए भटक रही है। इस बीच हरिभूमि डॉट कॉम ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इस संदिग्ध मौत के मामले को प्रमुखता से उठाया था। जिस पर एसएसपी रजनेश सिंह ने संज्ञान में लेते हुए यूपी के बलराम पुर एसपी से बात की और मृत महिला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भिजवाने कहा। साथ ही सीएसपी सिविल लाइन को भी मामले के हरेक पहलुओं को जांच करने के निर्देश दिए है।
छत पर ले जाकर की थी मारपीट
पड़ोसियों के मुताबिक मौलाना कारी बशीर मदरसा संचालिका को अपने घर के छत पर ले गया। इसका विरोध उसकी पत्नी ने किया तो मौलाना कारी बशीर और उसके भाइयों ने महिला के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट से महिला की चीख पुकार मोहल्लेवासियों ने सुनी। फिर रात में ही मौलाना अपनी पत्नी को ऑटो में बिठाकर अस्पताल ले गया। उसके बाद से मौलाना, उसकी पत्नी, बच्चे और पूरा परिवार गायब है।फ़ैमिली वेकेशन पैकेज
एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंप न्याय की मांग
मोहल्लेवालो ने ऑटो चालक से पूछताछ की तो पता चला कि महिला उलटी कर रही थी, जिससे तेज दुर्गंध आ रही थीं। फिर मोहलेवालो ने यूपी में फोन के जरिए महिला की जानकारी ली तो बता चला कि उसका कफ़न दफन कर दिया गया है। महिला और उसके मौलाना पति सहित पूरे परिवार के गायब होने की शिकायत मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सिविल लाइन थाना में 17 जुलाई को की। लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया।