बिलासपुर के पूर्व विधायक को धमकी: 20 लाख रुपए मांगे, पैसे नहीं देने पर रिश्तेदार की बेटी को उठवा लेने की दी धमकी

बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय को एक अज्ञात कॉलर ने 20 लाख रुपए की फिरौती मांगते हुए उनके रिश्तेदार की बेटी को दिल्ली में उठवा लेने की धमकी दी है।

Updated On 2025-06-26 15:12:00 IST

शिकायत करने थाने पहुंचे पूर्व विधायक शैलेष पांडेय 

कमलेश मोदी- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय को एक अज्ञात कॉलर ने 20 लाख रुपए की फिरौती मांगते हुए उनके रिश्तेदार की बेटी को उठवा लेने की धमकी दी है। इस मामले को लेकर कांग्रेस पूर्व विधायक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 296,351- 2 के तहत केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस और साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक शैलेष पांडे के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। जब पूर्व विधायक ने काल रिसीव किया तो युवक ने खुद को बच्चू झा बिहार का बताते हुए उनके रिश्तेदार की दिल्ली में पढ़ने वाली बेटी मंजू पांडेय को उठवा लेने की बात कही। जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना एसएसपी रजनेश सिंह को मोबाइल पर दी और फिर थाने पहुंचे।

मामले की जांच में जुटी पुलिस- टीआई
इस पूरे मामले को लेकर सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि, बुधवार सुबह करीब 11.45 बजे पूर्व विधायक शैलेष पांडे के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। काल को पत्नी ऋतु पांडेय ने रिसीव किया। तब फोन करने वाले ने पूर्व विधायक शैलेष पांडे से बात करने की बात कही। जिसके बाद उसने उन्हें धमकी दी। पुलिस और साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News