बीजापुर में बड़ी मुठभेड़: एक नक्सली मारा गया, पखांजूर में दो नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। एक माओवादी मारा गया है। पखांजूर में दो नक्सली लखमू पददा और सुकमी पददा गिरफ्तार हुए।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-05 11:11:00 IST

जवानों के गिरफ्त में दो नक्सली 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आई है। घने जंगलों में स्थित नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक की सूचना के अनुसार इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है, जिसके पास से हथियार और शव बरामद किए गए हैं।


यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ चल रहे संयुक्त अभियान का हिस्सा है, जिसमें सुरक्षा बल जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इलाके में फिलहाल भारी सुरक्षा बल तैनात है और मुठभेड़ जारी है।






पखांजूर में हथियारों के साथ दो नक्सली धराए
वहीं, पखांजूर इलाके में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। बीएसएफ की 47वीं और 40वीं बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में कांकेर-नारायणपुर के सरहदी क्षेत्र मीनड़ी के जंगल से दो नक्सलियों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार नक्सलियों में लखमू पददा और सुकमी पददा शामिल है। सुरक्षा बलों ने उनके कब्जे से चार भरमार बंदूकें, आईईडी बनाने का सामान, नक्सली वर्दी और बड़ी मात्रा में दवाइयां भी जब्त की हैं। यह कार्रवाई नक्सल नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

Tags:    

Similar News