शिक्षा के क्षेत्र में समाज की भागीदारी: बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल के दरवाजों में लगाई गई स्टील की रेलिंग

बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों की सुरक्षा के लिए स्टील के रेलिंग लगाए गए। जिससे शाला की सुंदरता भी बढ़ गई है।

Updated On 2025-06-17 17:35:00 IST

शाला में लगाई गई स्टील के रेलिंग 

सूरज सिन्हा - बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शिक्षा के साथ बच्चों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है। शाला प्रवेश उत्सव के उपलक्ष में 16 जून के पहले ही बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए शाला के सभी बाहरी दरवाजा के रैम्प में स्टील के रेलिंग लगाए गए हैं।

विशेष रूप से, अकोला विकासखंड साजा में किशन एल्युमीनियम स्टील वर्क गौरव पथ रोड नयापारा के द्वारा दान स्वरूप यह स्टील के रेलिंग शासकीय प्राथमिक शाला में लगाए गए हैं। शाला की प्रधान पाठिका हिम कल्याणी सिन्हा बताती है कि, रेलिंग लगने से छोटे बच्चों को सुरक्षा मिलेगी। बच्चें चलते हुए अक्सर रैम्प में फिसल जाते थे जिससे चोट लगने की संभावना रहती थी।


इन्होंने की शाला को जरुरत की चीज़ें प्रदान
अब रेलिंग की सहायता से बच्चें अच्छे से चल पाएंगे। वहीं रेलिंग लगने से शाला की सुंदरता भी बढ़ गई है। प्रधान पाठिका सिन्हा कहती हैं कि, समुदाय से स्कूल को अच्छा सहयोग मिल रहा है। उपसरपंच जितेंद्र वर्मा के द्वारा स्कूल में किचन गार्डन बनाने हेतू एक ट्रेक्टर मिट्टी प्रदान किए है। शाला में रैम्प निर्माण हेतु श्रवण कुमार साहू एवं टहल साहू सहयोग किए हैं।

प्रधान पाठिका ने इनका किया धन्यवाद
इससे पहले लिनेश क्लब प्रेरणा के द्वारा शाला के बच्चों को 25 नग स्वेटर प्रदान किए थे। जिसके लिए प्रधान पाठिका हिम कल्याणी सिन्हा, शिक्षिका हेमलता ठाकुर, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोमन सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष, जगाधर साहू, रामकुमार ध्रुव, मीना यादव, पंचराम निषाद, मुन्नी यादव, पुष्पा साहू, प्रतिमा निषाद एवं पालक गण बड़ी संख्या में दानदाताओं को धन्यवाद दिया।

Tags:    

Similar News