नेशनल हाइवे 43 पर एक और हादसा: तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दोनों युवकों के टूटे पैर

बतौली के नेशनल हाइवे 43 में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए खेत में जा घुसी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक के पैर टूट गए।

Updated On 2025-06-28 17:11:00 IST

हादसे में खेत में घुसी बोलेरो 

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के बतौली के नेशनल हाइवे 43 में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए खेत में जा घुसी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक के पैर टूट गए। जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल अस्पताल रिफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात भी मंगारी जूनापारा निवासी दीपक की बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 15 बी 8319 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक क्रमांक सीजी 15 डी एच 3733 को जबरजस्त टक्कर मारते हुए खेत में जा घुसी। बाइक में सवार जयशंकर पैंकरा, नवीन पैंकरा जा एक पैर टूट गया।जो सड़क में अचेत अवस्था में गिरे हुए थे। जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से 112 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में भर्ती कराया गया। गम्भीर हालत में दोनों युवकों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

मैनपाट घूमने गए थे दोनों युवक
ये दोनों युवक मैनपाट घूमने गए थे, जो अपने घर खड़धोवा बतौली जा रहे थे। इस घटना के पश्चात लापरवाह चालक का पता नहीं चल सका है। फिलहाल मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं की गई है।

Tags:    

Similar News