रेत माफियाओं पर कसा शिकंजा: खनिज विभाग ने 3 ट्रैक्टर किया जब्त, 15 हजार जुर्माना भी लगाया

सरगुजा जिले से खनिज विभाग की टीम ने अवैध परिवहन कर रहे 3 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। इससे ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।

Updated On 2025-06-17 09:55:00 IST

अवैध रेत परिवहन कर रहे 3 ट्रैक्टर जब्त

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से खनिज विभाग की टीम ने अवैध परिवहन कर रहे 3 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। इससे ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। बतौली क्षेत्र में कुछ लोग बिना पीटपास के तीन ट्रैक्टर में बालू भरकर ले जा रहे थे। उनके पास बालू परिवहन का कोई भी दस्तावेज नहीं था। इस पर कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग की अधिकारी नेहा टंडन ने तीनों ट्रैक्टर जब्त कर लिया। साथ ही मालिकों पर 15-15 हजार का जुर्माना लगाया।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ सरकार ने 10 जून से 15 अक्टूबर तक रेत परिवहन पर रोक लगाई है। इसके तहत वैध या अवैध किसी भी तरह से बालू परिवहन नहीं करना है। आदेश का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप
खनिज विभाग की कार्रवाई के बाद ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। छोटे ट्रैक्टर व्यापारियों का कहना है कि, हमारी गाड़ियों को जब्त कर हमपर 15 हजार का जुर्माना लगाया गया। जबकि, हाइवा वाहन से लगातार रेत की तस्करी की जा रही है। उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

रेत के अभाव में पीएम आवास बनाने में देरी
उल्लेखनीय है कि, बतौली क्षेत्र में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का काम जोरों पर है। जहां अधिकारियों सहति हितग्राहियों पर निर्धारित समय में प्रधानमंत्री आवास पूरा करने का दबाव है। ऐसे में बालू परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों को जब्त कर कार्रवाई करने पर समस्या खड़ी हो रही है। समय पर रेत नहीं मिलने पर आवास निर्माण काम में बाधा हो रही है। इस वजह से ग्रामीणों को भी समस्या हो रही है।

सरकारी निर्देश के तहत की कार्रवाई – खनिज विभाग अधिकारी
वहीं जिला खनिज विभाग अधिकारी नेहा टंडन ने बताया कि, शासन का सख्त निर्देश है कि, मानसून सत्र में रेत का अवैध खनन और परिवहन नहीं किया जाएगा। इस निर्देश का पालन करते हुए ही सोमवार को 3 ट्रैक्टर अवैध रेत जब्त कर कार्रवाई की गई है।

Tags:    

Similar News