विभागीय कार्यों की समीक्षा: अधिकारी- कर्मचारियों की ली गई बैठक, समय पर कार्य पूरा करने के दिए निर्देश
जनपद पंचायत बतौली में सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली गई। सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को काम करने को लिए उचित दिशा निर्देश दिया गया है।
जनपद पंचायत बतौली
आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। छत्तीसगढ़ के बतौली में जनपद पंचायत के सभाकक्ष में सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली गई। इसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मीनारायण सिदार ने बताया कि, विभागीय कार्यों के अच्छे क्रियान्वयन के लिए सफ्ताह में गुरुवार को समीक्षा बैठक लिया जाता है।
इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, जनमन आवास, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मोर गांव मोर पानी अभियान, पेंशन योजना और अन्य योजनाओं सहित निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई है। सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को काम करने को लिए उचित दिशा निर्देश दिया गया है। लापरवाही करने पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस दौरान रविन्द्रप्रताप सिंह, हुलेश्वर पैंकरा, पी ओ संतोषी पैंकरा, सचिव रोजगार सहायक, आवास मित्र सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।