बलरामपुर एसपी की बड़ी कार्रवाई: अवैध वसूली की शिकायत पर लिया एक्शन, 6 पुलिसकर्मी निलंबित

जिला बलरामपुर एसपी ने भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है। अवैध वसूली की शिकायत पर 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Updated On 2025-06-14 15:11:00 IST

6 पुलिसकर्मी सस्पेंड 

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर एसपी ने भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है। एसपी वैभव बैंकर ने अवैध वसूली की शिकायत पर एएसआई, प्रधान आरक्षक, आरक्षक सहित 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 12 जून को राजपुर थाना के सामने मेन रोड में मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान राजपुर थाना में पदस्थ पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों से अवैध वसूली की शिकायत की। एसपी वैभव बैंकर ने शिकायत को गंभीरता से लिया और 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

एसपी ने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश
वहीं एसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया है कि, अनैतिक कामों की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ये हैं निलंबित पुलिसकर्मी

1.सउनि प्रकाश तिर्की

2.प्र.आर.क कलेश पैकरा

3.प्र.आर.क शिवलाल कुजूर

4.आर.क नरेश तिर्की

5.आर.क राकेश टोप्पो

6.आर.क अजय टोप्पो

Tags:    

Similar News