पहाड़ी कोरवा बस्ती में पहुंचे सीएम साय: पक्का मकान पाने वाले परिवार ने चटाई भेंट की, खिलाया तेंदू का फल

सीएम विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ के पहाड़ी कोरवा बस्ती में पेड़ के नीचे खाट पर बैठकर ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी।

Updated On 2025-05-21 18:45:00 IST

सीएम विष्णुदेव साय को भेंट देते पहाड़ी कोरवा 

घनश्याम सोनी -बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ के पहाड़ी कोरवा बस्ती ढूढरीकला में उतरा। जहां मुख्यमंत्री ने पेड़ के नीचे खाट पर बैठकर ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी।

दरअसल, समाधान शिविर के तीसरे चरण के तहत सीएम विष्णुदेव साय गांव- गांव का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह ढूढरीकला पहुंचे और इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करके उनकी समस्याएं जानी। इसके साथ ही गांव में पीएम जनमन के तहत बने पहाड़ी कोरवा के आवास का भी उन्होंने निरीक्षण किया और उनके घर में जाकर उन्होंने तेंदू का फल भी खाया। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें चटाई भी भेंट किया। 

ग्रामीणों की समस्याओं का किया जा रहा समाधान
सीएम श्री साय ने कहा कि, सुशासन के तिहार के तहत वह अलग-अलग गांव में निरीक्षण कर रहे हैं और ग्रामीणों से बात भी कर रहे हैं। ग्रामीणों की जो समस्याएं आ रही हैं, उसका समाधान भी किया जा रहा है। पीएम आवास को लेकर उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार ने जो वादा किया था, उस वादे को भी हम पूरा कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति