चंगाई सभा की अनुमति देना पड़ा महंगा: प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, SDM –तहसीलदार का हुआ तबादला

बलरामपुर जिले के राजपुर में हाल ही में हुए धर्मांतरण विवाद के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। आरोपों के घेरे में आए राजपुर एसडीएम और तहसीलदार का अब ट्रांसफर कर दिया गया है।

Updated On 2025-06-18 17:40:00 IST

चंगाई सभा की अनुमति के बाद प्रशासनिक कार्रवाई 

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर में हाल ही में हुए धर्मांतरण विवाद के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। आरोपों के घेरे में आए राजपुर एसडीएम और तहसीलदार का अब ट्रांसफर कर दिया गया है।

दरअसल, प्रशासन ने चंगाई सभा के आयोजन की अनुमति दे दी थी। इस पर हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई। हिंदू संगठनों ने इस मामले में राजपुर के एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर और तहसीलदार पूनम रश्मि तिग्गा पर धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। इनके खिलाफ उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था। अब प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

ट्रांसफर आदेश जारी
जारी आदेश के अनुसार, एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर को जिला कार्यालय बलरामपुर में और तहसीलदार पूनम रश्मि तिग्गा को कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा में पदस्थ किया गया है। जबकि, संयुक्त कलेक्टर देवेंद्र कुमार प्रधान को राजपुर का एडीशनल एसडीएम बनाया गया है और नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार कंवर को प्रभारी तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है।

Tags:    

Similar News