बड़ी लापरवाही: आंगनबाड़ी केंद्र में मिला एक्सपायरी दवाइयों का जखीरा, बच्चों और महिलाओं में बंटनी थी

बलरामपुर के वाड्रफनगर ब्लॉक के महुली टीकरा आंगनबाड़ी केंद्र में एक्सपायरी दवाइयों का जखीरा मिलने से हड़कंप मच गया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-04 16:29:00 IST

आंगनबाड़ी केंद्र 

कृष्ण कुमार- बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र महुली टीकरा में महिला एवं बाल विकास विभाग की घोर लापरवाही उजागर हुई है। यहां बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयों का जखीरा बरामद किया गया है, जिसे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।


जानकारी के अनुसार, यह दवाइयां गांव की महिलाओं और बच्चों में वितरण हेतु विभाग द्वारा भेजी गई थीं, लेकिन समय पर न वितरण हुआ, न ही इन दवाओं को नष्ट किया गया। सबसे गंभीर बात यह है कि, ये दवाएं खुलेआम केंद्र में पड़ी थीं, जिससे नौनिहालों के हाथ लगने पर बड़ा हादसा हो सकता था।




बड़ी लापरवाही का मामला
स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई है और विभागीय अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। यह मामला बड़ी लापरवाही का प्रतीक है। इससे यह साबित होता है कि, बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर विभाग कितना संवेदनशील है।

Tags:    

Similar News