नींद से जाग ही नहीं रहा स्कूल शिक्षा विभाग: सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल 8वीं बोर्ड का परिणाम नहीं आया, पालकों में चिंता
परीक्षा में किस छात्र ने कितने अंक हासिल किए, क्या वह पूरक में आया है। इसी तरह के कई सवाल पालकों और छात्रों के जेहन में घूम रहे हैं।
बलौदाबाजार स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। राज्य शासन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पहली बार कक्षा पाँचवीं और आठवीं के लिए एकीकृत बोर्ड परीक्षा प्रणाली लागू की गई थी। परीक्षा अप्रैल 2025 में संपन्न हो चुकी है और प्रदेश के अधिकतर जिलों के स्कूलों ने मई माह में अपने परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए हैं। लेकिन बलौदा बाजार जिले के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के कक्षा आठवीं के छात्र अब तक अपने परीक्षा परिणाम से वंचित हैं। इससे विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों में भी गहरी चिंता और असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रुचि शुक्ला ने बताया कि तकनीकी कारणों से परिणाम जारी करने में देरी हो रही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि संबंधित तकनीकी समस्या को जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शीघ्र सुलझाया जा रहा है, ताकि परिणाम जल्द ही विद्यार्थियों तक पहुँच सके। वही इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन रिसीव करना भी उचित नहीं समझा।
प्राप्तांक जानने को उत्सुक है छात्र
इस स्थिति से छात्र-छात्राएँ मानसिक रूप से तनाव में हैं। आठवीं बोर्ड परीक्षा देने वाले अधिकांश छात्र पहली बार बोर्ड स्तर की परीक्षा में शामिल हुए हैं, और अब वे अपने अंकों को जानने के लिए उत्सुक हैं। साथ ही, उनके अभिभावकों में भी बेचैनी है क्योंकि वे बच्चों की आगे की शैक्षणिक योजना और प्रवेश प्रक्रिया के लिए परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
परिणाम आया नहीं, पूरक परीक्षाएं शुरू
कुछ पालकों ने बताया कि यदि कोई छात्र अनुत्तीर्ण होता है, या पूरक आता है, तो उसे पूरक परीक्षा की तैयारी के लिए भी समय मिलना चाहिए। राज्य स्तर पर पूरक परीक्षा की तिथि 1 जून निर्धारित की गई है, लेकिन बलौदा बाजार जिले में परिणाम ही घोषित नहीं होने से छात्र न तो पुनः तैयारी कर पा रहे हैं, और न ही वे आगे की पढ़ाई, अर्थात कक्षा नवमी में प्रवेश के लिए किसी ठोस निर्णय पर पहुँच पा रहे हैं।
पालकों की सलाह-वेबसाइट पर डाल दें नतीजे
पालकों ने यह भी सुझाव दिया है कि, जैसे 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराए जाते हैं, वैसे ही पाँचवीं और आठवीं के बोर्ड परिणाम भी वेबसाइट पर अपलोड किए जाने चाहिएँ। इससे पारदर्शिता भी बनी रहेगी और छात्रों को उनके परिणाम तक शीघ्र और सहज पहुँच भी सुनिश्चित हो सकेगी।
अगली कक्षा की पढ़ाई की चिंता
विद्यालय के परिणाम की घोषणा में हो रही देरी से न केवल छात्रों की मानसिक स्थिति प्रभावित हो रही है, बल्कि उनकी शैक्षणिक प्रगति भी बाधित हो रही है। कई पालक मांग कर रहे हैं कि, शिक्षा विभाग इस मामले में तत्परता दिखाए और परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाए, ताकि छात्र अपनी आगामी पढ़ाई की तैयारी सुचारु रूप से प्रारंभ कर सकें।
जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग से मांग
विद्यार्थियों और उनके पालकों ने जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग से यह मांग की है कि इस तकनीकी समस्या का शीघ्र निराकरण कर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बलौदा बाजार का आठवीं कक्षा का परिणाम तत्काल घोषित किया जाए, जिससे बच्चों का शैक्षणिक भविष्य बाधित न हो।