पुलिस लेगी ऑनलाइन क्लास: विशेष साइबर जागरूकता अभियान 24 मई से, साइबर एक्सपर्ट साझा करेंगे जानकारियां

बलौदाबाजार जिले में विशेष ऑनलाइन अभियान 'पुलिस की क्लास' शुरू हो रहा है। Facebook Live में 'साइबर हाइजीन एवं साइबर डाइट' पर जानकारी साझा करेंगे।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-05-22 16:20:00 IST

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता

कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस द्वारा एक विशेष ऑनलाइन जागरूकता अभियान 'पुलिस की क्लास' का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के प्रसिद्ध एवं प्रबुद्ध नागरिकों को पुलिस प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों को साइबर अपराध, यातायात जागरूकता, महिला सुरक्षा, बाल अपराध जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना है।

साइबर हाइजीन एवं साइबर डाइट विषय पर जानकारी व्यक्त करेंगे
इस अभियान की पहली कड़ी के तहत दिनांक 24 मई 2025, शनिवार प्रातः 11:00 बजे, साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन बलौदाबाजार पुलिस के फेसबुक पेज पर लाइव रहकर 'साइबर हाइजीन एवं साइबर डाइट' विषय पर जानकारी साझा करेंगे। यह कार्यक्रम विशेष रूप से स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों के लिए उपयोगी रहेगा, ताकि वे सोशल मीडिया का सुरक्षित और जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग करना सीख सकें।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता का नागरिकों से अनुरोध
बलौदाबाजार की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि, वे बलौदाबाजार पुलिस के फेसबुक पेज को फॉलो एवं लाइक करें और इस लाइव क्लास में सहभागी बनें। बलौदाबाजार पुलिस के साथ जागरूक बनें, सुरक्षित रहें।

Tags:    

Similar News