वसूली पर गिरी गाज: पैसे लेते हुए आरक्षक का वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड

बलौदाबाजार जिले में पुलिस आरक्षक द्वारा ढाबा संचालक से पैसे लेते का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

Updated On 2025-05-18 16:14:00 IST

पैसा लेता हुआ आरक्षक 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस आरक्षक द्वारा ढाबा संचालक से पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद इस पूरे मामले पर एक्शन लेते हुए एसपी ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

एसपी भावना गुप्ता ने आरक्षक वीरेंद्र सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया है। इस संबंध में जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि वायरल वीडियो से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है, जो कदापि स्वीकार्य नहीं है। इसके अतिरिक्त, इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए भाटापारा एसडीओपी तारेस साहू को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

एसपी ने कामों को सराहा
पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के इस दायित्वपूर्ण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सतर्कता से प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई में मदद मिलती है।

Tags:    

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति