छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग: बलौदाबाजार वॉरियर्स ने जीता तीसरा स्थान, कई राज्यों की टीमों ने लिया था भाग

बिलासपुर में छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग (CKPL) 2025 प्रतियोगिता का यह दसवां संस्करण जो कि 4 दिवसीय रात्रिकालीन आयोजन के रूप में पुष्कर मैदान में संपन्न हुआ।

Updated On 2025-05-22 14:25:00 IST

ट्रॉफी के साथ कबड्डी के खिलाड़ी 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में खेल भावना को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम के तहत छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग (CKPL) 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का यह दसवां संस्करण था, जो कि 4 दिवसीय रात्रिकालीन आयोजन के रूप में बिलासपुर के संजय तरण पुष्कर मैदान में संपन्न हुआ।

इस लीग में राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित प्रतिभावान खिलाड़ियों के साथ-साथ हिमाचल, मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा और कटक जैसे अन्य राज्यों के प्रो कबड्डी लीग अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों की जोश से भरी ऊर्जा, अनुशासन और खेल के प्रति निष्ठा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और 'नया छत्तीसगढ़- सशक्त छत्तीसगढ़' के सपने को मजबूती प्रदान की। 


प्रतियोगिता का आयोजन और नया नवाचार
इस प्रतिष्ठित आयोजन का संचालन जिला खेल संघ बिलासपुर के तत्वावधान में किया गया। इस बार लीग में एक नया और अत्याधुनिक नवाचार पेश किया गया। प्रो कबड्डी समर्थकों के रिव्यू सिस्टम की सुविधा। इस तकनीकी सुविधा से प्रतियोगिता में पारदर्शिता और निष्पक्षता को नई मजबूती मिली।

बलौदाबाजार वॉरियर्स की शानदार उपलब्धि
प्रतियोगिता में बलौदा बाजार जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम ‘बलौदा बाजार वॉरियर्स’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम को ₹51,000 की पुरस्कार राशि एवं ‘ट्रॉफी’ से सम्मानित किया गया। इस टीम में जिले पुलिस में पदस्थ आरक्षक मुकेश दीवान ने 60,000 की बोली लगाकर खरीदा था।

खिलाड़ियों को मिला बहुराष्ट्रीय अनुभव
‘बलौदाबाजार वॉरियर्स’ में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के अलावा पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र व उड़ीसा के अनुभवी प्रो कबड्डी खेल चुके खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। इससे न केवल टीम की क्षमता बढ़ी, बल्कि स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का बहुमूल्य अनुभव भी मिला।

कोच का संदेश और चुनौतियां
टीम के कोच ने बताया कि खिलाड़ियों को कठिन प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें उनके रहने, खाने, पहनावे, जूते-पोशाक आदि पर लाखों रुपए खर्च किए गए। यह सभी खर्च टीम के मालिक द्वारा वहन किए गए। उन्होंने राज्य शासन से अपील करते हुए कहा कि यदि कबड्डी जैसे ग्रामीण खेलों को शासकीय योजनाओं का समर्थन व बजट प्राप्त हो, तो छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी प्रो कबड्डी जैसे मंचों पर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान बना सकते हैं।

मैच के परिणाम-

1. कवर्धा सुपर किंग्स- प्रथम स्थान

2. हरिकेन फैशन मुंगेली- द्वितीय स्थान

3. बलौदा बाजार वॉरियर्स- तृतीय स्थान

4. गोंडवाना फाइटर्स, पथरिया- चौथा स्थान पर रहे।

ये पदाधिकारी और लोग रहे उपस्थित
जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष धीरज बाजपेई, सचिव मुरित राम ध्रुव, पुनीत राम वर्मा, टेक सिंह ध्रुव, मुंशी राम साहू, भोला वर्मा, ड्रोन ध्रुव, युगल साहू, शिव बांधे, टिकेश्वर ध्रुव सरपंच, शिव गुरूजी, रामभरोश यादव, भोज राम सेन, रामचरण, संजू संपंत, चंद्रहास, मनहरण आदि ने बधाई दी।

Tags:    

Similar News