पार्षद के घर मिला अवैध महुआ शराब का जखीरा: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, इलाके में चर्चा का विषय

बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत लवन के वार्ड क्रमांक 13 का निर्दलीय पार्षद संतोष घृतलहरे के घर से अवैध महुआ की शराब का जखीरा बरामद किया गया है।

Updated On 2025-08-17 16:59:00 IST

लवन थाना 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत लवन के वार्ड क्रमांक 13 का निर्दलीय पार्षद संतोष घृतलहरे के घर से अवैध महुआ की शराब का जखीरा बरामद किया गया है। लवन पुलिस ने पार्षद को अवैध शराब बनाने एवं बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पार्षद के घर से अलग-अलग जरी कैन में छुपा कर रखें 27 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई है। लवन थाना पुलिस आरोपी पार्षद को आबकारी अधिनियम 34/2 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है। बताया जा रहा है कि, पार्षद नगर पंचायत लवन में सभापति भी है। ऐसे में एक चुने हुए जनप्रतिनिधि का ऐसा कृत्य करना नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

घर में 300 लीटर शराब बरामद
बिलासपुर जिले में पति-पत्नी ने अपने घर में कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री खोल कर रखी थी। दोनों थोक के भाव में शराब की बिक्री करते थे और पकड़े ना जाएं इसलिए घर के अंदर तलघरनुमा कमरा बनाकर वहां शराब बनाते थे। दोनों के पास से छापेमारी के दौरान 300 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है। रतनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, ग्राम जाली में पति-पत्नी भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाकर बेचते हैं। जिसके बाद पुलिस ने अचानक घर में छापा मारा। घर के अंदर घूसने पर पुलिस को सबकुछ समान्य लग रहा था। लेकिन तभी पुलिस की टीम को नीचे जाने का रास्ता दिखाई दिया, जब पुलिस तलघर में पहुंची, तो उसके होश उड़ गए। तलघर में शराब बनाने की पूरी फैक्ट्री लगी हुई थी।

Tags:    

Similar News