रफ्तार का कहर: कार ने मारी ठेलेवाले को टक्कर, मौके पर हुई मौत

बलौदाबाजार जिले के सारागांव में तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे ठेले वाले को करीब 3 किलोमीटर तक घसीटा। हादसे में उसकी मौत हो गई।

Updated On 2025-06-20 09:51:00 IST

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सारागांव में सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे ठेले वाले को करीब 3 किलोमीटर तक घसीटा। हादसे में उसकी मौत हो गई। यह घटना खरोरा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, सारागांव में ठेला मालिक रमेशू साहू (55) देर रात अपने ठेले को लेकर सड़क पार कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे करीब 3 किलोमीटर तक घसीटा। हादसे में उसकी मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

कार छोड़कर आरोपी फरार
घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे के बाद रहवासी आक्रोश में हैं। उन्होंने रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर चक्काजाम कर दिया फिर थाने का घेराव किया। पुलिस ने आरोपी को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया, तब वे शांत हुए।

Tags:    

Similar News