शातिर साइबर अपराधी अहमदाबाद से गिरफ्तार: मोबाइल एसेसरी बेचने के नाम पर की थी 75 हजार की ठगी
बलौदा बाजार जिले में मोबाइल एसेसरी भेजने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी गिरफ्तार
कुश अग्रवाल-बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में मोबाइल एसेसरी भेजने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक मोबाइल दुकानदार से ₹75,575 की धोखाधड़ी की थी। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, बलौदा बाजार गांधी चौक निवासी लक्ष्मी मोबाइल शॉप के संचालक सोमिल सराफ ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, माही मोबाइल होलसेल शॉप, मुंबई का संचालक बताकर एक व्यक्ति ने मोबाइल एसेसरी भेजने के नाम पर नूतन सहकारी बैंक में ₹75,575 जमा करवाया, लेकिन सामान नहीं भेजा। इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया।
मोबाइल नंबर को ट्रेस कर आरोपी को पकड़ा
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीड़ित के फेसबुक, व्हाट्सएप चैट व बैंक दस्तावेजों को जप्त किया। साइबर सेल की तकनीकी जांच में आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर अहमदाबाद (गुजरात) में लोकेट किया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर आरोपी दिनेश कुमार माली गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने कबूला गुनाह
आरोपी दिनेश कुमार माली, निवासी कोलीराना ढानी, तहसील सांचोर, जिला जालौर (राजस्थान) ने पूछताछ में ठगी करना स्वीकार किया है। आरोपी के पास से दो मोबाइल व एक बैंक खाता जब्त किया गया है।