केदारनाथ यात्रा के दौरान युवक की मौत: वापसी के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत, ऑक्सीजन की कमी से गई जान

बालोद जिले के ट्रेजरी ऑफिसर के बेटे की केदारनाथ यात्रा के दौरान मौत हो गई। अचानक तबीयत बिगड़ने से युवक की जान चली गई।

Updated On 2025-06-10 12:42:00 IST

केदारनाथ धाम 

राहुल भूतड़ा-बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ट्रेजरी ऑफिसर के बेटे की केदारनाथ यात्रा के दौरान मौत हो गई। मृतक अपने दोस्तों के साथ उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ धाम की यात्रा पर गए थे। वापसी के दौरान तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। 


मृतक विजय सिंह भारद्वाज 

मिली जानकारी के अनुसार, कोषालय अधिकारी मुकुंद सिंह भारद्वाज के बेटे विजय सिंह भारद्वाज (34) अपने दोस्तों के साथ केदारनाथ धाम यात्रा, उत्तराखंड गए थे। वहां से वापसी के दौरान हेलीकॉप्टर में उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और ऑक्सीजन की कमी से उनकी मौत हो गई। मृतक जीएसटी ऑफिस में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ था। मंगलवार शाम तक उत्तराखंड से मृतक विजय के पार्थिव शरीर को दुर्ग लाया जाएगा।

Tags:    

Similar News

गोवा में 'आदि लोकोत्सव' पर्व–2025: सीएम साय हुए शामिल, बोले- राष्ट्रबोध का संगम बना यह आयोजन

दंतेवाड़ा में 63 माओवादियों का समर्पण: सीएम साय बोले- बंदूक नहीं, संवाद और विकास ही स्थायी समाधान

विवि. खेल में दक्षिण क्षेत्र की ऐतिहासिक छलांग: राज्य स्तरीय स्पर्धा में उपविजेता बनकर खिलाड़ियों ने बढ़ाया गौरव

कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार: धोखाधड़ी के मामले में 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर भेजे गए

राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन: 8 मिनट में 200 सवाल हल कर जगदलपुर के बच्चों ने रचा कीर्तिमान

अवैध रूप से डुप्लीकेट यूरिया की बिक्री: पुलिस की बड़ी कार्रवाई में एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार