बलौदाबाजार हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई: क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव गिरफ्तार, करीबी दिनेश वर्मा भी हिरासत में

बलौदाबाजार हिंसा मामले में क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव गिरफ्तार, दिनेश वर्मा भी हिरासत में और 200 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Updated On 2026-01-11 17:44:00 IST

अजय यादव और दिनेश वर्मा

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुई हिंसा और आगजनी की घटना को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस की विशेष जांच टीम के द्वारा की गई है।

पुलिस ने इसी मामले में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित बघेल के करीबी माने जाने वाले दिनेश वर्मा को भी हिरासत में लिया है। दोनों से 10 जून 2024 को कलेक्ट्रेट में हुई आगजनी घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।

200 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी
बलौदा बाजार हिंसा आगजनी मामले अब विधायक देवेंद्र यादव समेत 200 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार, बलौदा बाजार में हुई हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं के पीछे संगठित साजिश की आशंका के चलते इन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस SIT की टीम गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से रविवार दिनभर पूछताछ करेगी। इसके बाद ही न्यायालय में पेश किए जा सकते है। पुलिस का कहना है कि, कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और मामले में शामिल सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News

त्रैवार्षिक अष्टम प्रदेश अधिवेशन में शामिल हुए सीएम साय: अधिकारी-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55 % से बढ़ाकर 58 प्रतिशत करने की घोषणा