छत्तीसगढ़ में होंगे आईपीएल के मैच: रायपुर को होम ग्राउंड बना सकती है आरसीबी
वनडे और टी-20 मैचों के बाद अब रायपुर में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले आयोजित होने की पूरी संभावना है।
File Photo
रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। वनडे और टी-20 मैचों के बाद अब रायपुर में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले आयोजित होने की पूरी संभावना है। जानकारी के मुताबिक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस सीजन के 2 से 5 मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। आरसीबी टीम मैनेजमेंट पहले ही रायपुर का मैदान निरीक्षण कर चुका है। साथ ही छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से इस संबंध में बातचीत भी हो चुकी है। अब सिर्फ आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
संघ के अधिकारियों का भी कहना है कि, इस बार रायपुर में निश्चित रूप से आईपीएल मैच होंगे। कितने मैच होंगे, ये जल्द साफ हो जाएगा। बता दें कि आईपीएल 2026 के लिए आरसीबी ने अपने पुराने होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु को हटाने का निर्णय लिया है। पिछले सीजन में वहां हुए हादसों और भगदड़ के कारण टीम अब नया विकल्प तलाश रही है। रायपुर और इंदौर को शॉर्टलिस्ट किया गया है, लेकिन आरसीबी की प्राथमिकता रायपुर मानी जा रही है। रायपुर के दर्शक विराट कोहली और उनकी टीम को राजधानी में लाइव मैच में देख सकेंगे।
13 साल बाद लौटेगा आईपीएल का रोमांच
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अनुसार 2026 में रायपुर में इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले होने की पूरी संभावना है। अगर ऐसा होता है, तो पूरे 13 साल बाद छत्तीसगढ़ में आईपीएल का क्रेज फिर से देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि आखिरी बार रायपुर में आईपीएल 2013 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इसके बाद से ही क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से आईपीएल मैच का इंतजार कर रहे थे। अब जबकि स्टेडियम बीसीसीआई के अधीन है और सभी सुविधाओं से लैस है, उम्मीद की जा रही है कि इस बार न सिर्फ आईपीएल मुकाबले होंगे, बल्कि विराट कोहली के साथ आरसीबी की पूरी टीम को एक्शन में देखने का भी मौका मिलेगा।
दौर से दोगुना बड़ा है रायपुर का स्टेडियम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भगदड़ की घटना के बाद ऐसे होम ग्राउंड की तलाश में है, जहां बेहतर सुरक्षा के साथ-साथ बड़ी दर्शक क्षमता भी हो। इस कड़ी में टीम की नजर इंदौर और रायपुर दोनों विकल्पों पर थी, लेकिन रायपुर अब सबसे मजबूत दावेदार बनकर उभरा है। होलकर स्टेडियम, इंदौर में जहां सिर्फ 30,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है, वहीं रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 60,000 से ज्यादा दर्शकों की क्षमता है। सिर्फ सीटिंग ही नहीं, रायपुर स्टेडियम पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था के मामले में भी इंदौर से कहीं आगे है। विराट कोहली की इंदौर से कहीं आगे है। विराट कोहली की लोकप्रियता और भीड़ नियंत्रण एक बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में आरसीबी के लिए रायपुर एक सुरक्षित और विशाल विकल्प नजर आ रहा है। बता दें कि खुद विराट कोहली ने भी रायपुर में दिसंबर में शानदार शतक जड़ा था, जिससे यहां की पिच और माहौल को लेकर टीम के भीतर सकारात्मक रुझान है।
मैच होने की पूरी संभावना
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि, रायपुर में आरसीबी से 2 से 5 मैच होने की पूरी संभावना है। आरसीबी टीम मैनेजमेंट पहले ही रायपुर का मैदान निरीक्षण कर चुका है। अब केवल आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।