खराब सड़क और बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान: गुंडरदेही-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर जताया विरोध
गुंडरदेही-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर ग्राम कांदुल अटल चौक के पास ग्रामीणों ने चक्का जाम किया।
सड़क निर्माण और बिजली कटौती
राहुल भूतड़ा-बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सड़क निर्माण और बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने चक्का जाम किया। ग्राम पंचायत कांदुल से खैरबना तक सड़क निर्माण और बार-बार हो रही बिजली कटौती की समस्या से ग्रामीण परेशान है। इसे लेकर ग्रामीणों ने गुंडरदेही-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, गुंडरदेही-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर ग्राम कांदुल अटल चौक के पास ग्रामीणों ने चक्का जाम किया। ग्रामीणों का कहना है कि, लंबे समय से सड़क निर्माण और बिजली समस्या के समाधान की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। खैरबना शहीद ग्राम होने के बावजूद आज तक इस गांव के विकाश को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
राजनांदगांव मुख्यमार्ग पर यातायात बाधित
सोमवार को कई ग्रामीणों ने नाराज होकर चक्काजाम कर दिए। स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस विभाग के अधिकारी पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों से चर्चा की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। चक्काजाम से गुण्डरदेही राजनांदगांव मुख्यमार्ग पर यातायात हुआ बाधित। बताया जा रहा है कि, ग्रामीणों के साथ सड़क देखने अधिकारी पहुंचे।