बालोद में अनोखी पहल: पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के लिए लगाया मेगा मेडिकल हेल्थ कैंप, निशुल्क हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

बालोद पुलिस विभाग ने खुद पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के लिए मेगा मेडिकल हेल्थ कैंप लगाया गया। दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग भी पहुंचे।

Updated On 2025-07-02 14:16:00 IST

मंच पर बैठे अधिकारी 

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद पुलिस विभाग ने खुद पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के लिए मेगा मेडिकल हेल्थ कैंप लगाया गया। दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग भी पहुंचे। इस कैंप में और पुलिस अधिकारी कर्मचारियों और उनके परिवार वालों के स्वास्थ की जानकारी ली। इस हेल्थ कैंप में जिला पुलिस विभाग और बटालियन के अधिकारी, कर्मचारी, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी और उनके परिवारजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

इस विशेष कैंप में दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने भी शिरकत की और मेडिकल शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि 24 घंटे की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को अपनी सेहत की तरफ ध्यान देने का मौका नहीं मिलता। ऐसे शिविर उनके लिए बेहद फायदेमंद हैं। इस कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ और उदर रोग विशेषज्ञ सहित एक निजी मेडिकल संस्था की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच के साथ आवश्यक परामर्श और दवाएं भी प्रदान की गईं। 


एसपी समेत कई आला- अधिकारी रहे मौजूद
कैंप में शामिल पुलिसकर्मियों ने इस पहल के लिए विभाग का आभार जताया और कहा कि, ऐसे आयोजनों से उन्हें समय पर अपनी सेहत का मूल्यांकन करने में मदद मिलती है। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, सीएसपी डॉ चित्रा वर्मा, डीएसपी देवांश राठौर, राजेश बागड़े और बोनिफस एक्का मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News