शौक पूरे करने बाइक सवार से लूटे पैसे: शराब पीने के लिए वारदात को दिया अंजाम, तीन गिरफ्तार
बालोद जिले में शराब पीने के लिए लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये बदमाश अपने शौक पूरे करने के लिए लोगों को लूटते थे।
गिरफ्तार आरोपी
घनश्याम सोनी- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शराब पीने के लिए लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपने शौक पूरे करने के लिए ये बदमाश लोगों को लूटते थे। पुलिस ने एफआईआर के बाद 24 घंटे के अंदर ही तीनों को पकड़ लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ बदमाशों ने शराब पीने के लिए बालोद बाईपास के पास मोटकसाइकिल सवार से 5500 रूपये लूट लिया। तीनो आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिली थीं। बताया जा रहा है कि, तीनो बालोद जिले के रहनेवाले हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।