पिकअप और कार में टक्कर: टमाटर से भरा वाहन जा रहा था बिलासपुर से अंबिकापुर, रास्ते में हुआ हादसा
अंबिकापुर जिले में पिकअप वाहन ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष और उनका पुत्र बाल-बाल बच गए।
पिकअप और कार में टक्कर
संतोष कश्यप-अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में तेज रफ्तार पिकप वाहन ने कार को ठोकर मारी। इस हादसे में कार में सवार पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष और उनका पुत्र बाल-बाल बचे। पिकप वाहन बिलासपुर से अंबिकापुर टमाटर लेकर जा रहा था। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिकप वाहन बिलासपुर से अंबिकापुर टमाटर लेकर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकप ने कार को टक्कर मार दी। घटना में कार में सवार पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष और उनका पुत्र बाल-बाल बच गए। इस दौरान लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के जनपद कार्यालय के पास की बताई जा रही है।
कुछ महीने पहले भी हुआ था ऐसा ही हादसा
अंबिकापुर शहर से लगे रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक पिकअप वाहन और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा गया, जबकि कार का एयरबैग खुलने से कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया गया कि, कार में सवार लोग महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। कार में पांच लोग सवार थे। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।