क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़: करोड़ों का ट्रांजेक्शन, 2 आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर जिले में सरगुजा पुलिस ने क्रिकेट सट्टा मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी
संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाकर लोगों को ठगने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगुजा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फर्जी बैंक खाते खोलकर सुनियोजित तरीके से सट्टा गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।
पहले भी 10 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
थाना कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए इस सट्टेबाजी रैकेट पर शिकंजा कसा। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लाखों-करोड़ों रुपये का मसरूका बरामद किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों के बैंक खातों से करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है। इससे पहले भी इसी मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस की जांच अभी भी जारी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।