दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत: हादसे में एक ड्राइवर की मौत, दूसरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंबिकापुर में दो ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

Updated On 2025-06-24 10:42:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार में साइड लेने के दौरान दो ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा ट्रक ड्राइवर हिरासत में है।

मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर में राधापुर बैरियर के पास मुख्य मार्ग NH43 में देर रात 12:00 बजे साइड लेने के दौरान दो ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि, एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, दूसरा ट्रक चालक हिरासत में है। 112 की टीम मृतक के शव को CHC सीतापुर ले गई। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।

मवेशी से टकराई बाइक
वहीं सोमवार 23 जून को कोरबा जिले में एक मोटरसाइकिल में तीन लोग सवार होकर पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छातापाठ मंदिर गए हुए थे। जहां से वापस लौटते समय देर शाम को उनकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल मवेशी से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे की मेडिकल हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत दादरखुर्द निवासी सुखसिंह राठिया 46 वर्ष, साधराम राठिया 65 वर्ष, रामायण राठिया 62 वर्ष तीनों आपस में रिश्तेदार हैं।

Tags:    

Similar News