फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा: कोडीन सिरप की करता था सप्लाई, इससे पहले एक युवक की हो चुकी है गिरफ्तारी

सक्ती जिले की पुलिस ने कोडीन सिरप की सप्लाई करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी पुलिस एक आरोपी को पकड़ चुकी है।

Updated On 2025-06-19 16:17:00 IST

पुलिस की हिरासत में आरोपी 

राजीव लोचन साहू- सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले की बाराद्वार पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चूड़ामणि यादव पर कोडीन सिरप की सप्लाई करने का आरोप है। मामले में कार्रवाई करने के बाद पुलिस तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। इस मामले में पुलिस पहले भी एक आरोपी रितेश गबेल की गिरफ्तारी हो चुकी है।

मामले को लेकर सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि, दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट 29 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने 12 मई को चैनपुर करतला के रितेश के पास से 50 नग कोडीन सिरप जब्त की थी। जिस पर धारा 21 C, नारकोटिक्स एक्ट 29 के तहत कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद कोडीन सिरप की सप्लाई करने वाला युवक फरार था। जिसकी तलाश की जा रही थी।

Tags:    

Similar News