बाल सुधार गृह से भागे 6 अपचारी बालक: कर्मचारियों की आँखों में डाला मिर्ची पाउडर, चोरी सहित अन्य मामलों में थे कैद

सूरजपुर जिले के बाल संप्रेषण गृह से 6 अपचारी बालक आंख में मिर्ची पाउडर फेंककर फरार हो गए। पुलिस तलाश में जुटी है।

Updated On 2025-05-11 11:10:00 IST

संप्रेषण गृह, अंबिकापुर 

नौशाद अहमद - सूरजपुर। सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बाल संप्रेषण गृह से 6 अपचारी बालक फरार हो गए। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। इन बालकों ने कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंककर मुख्य गेट से भागने की योजना को अंजाम दिया और मौके पर फरार हो गए। 


फरार हुए बालकों में एक अंबिकापुर, एक जांजगीर-चांपा से और शेष चार सूरजपुर जिले के निवासी हैं। ये सभी बाल संप्रेषण गृह में चोरी सहित अन्य आपराधिक मामलों में बंद थे। घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अब तक फरार बालकों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस घटना ने बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की लापरवाही पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस की टीमें अपचारी बालकों की तलाश में जुटी हैं।

Similar News