बाल सुधार गृह से भागे 6 अपचारी बालक: कर्मचारियों की आँखों में डाला मिर्ची पाउडर, चोरी सहित अन्य मामलों में थे कैद

सूरजपुर जिले के बाल संप्रेषण गृह से 6 अपचारी बालक आंख में मिर्ची पाउडर फेंककर फरार हो गए। पुलिस तलाश में जुटी है।

Updated On 2025-05-11 11:10:00 IST

संप्रेषण गृह, अंबिकापुर 

नौशाद अहमद - सूरजपुर। सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बाल संप्रेषण गृह से 6 अपचारी बालक फरार हो गए। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। इन बालकों ने कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंककर मुख्य गेट से भागने की योजना को अंजाम दिया और मौके पर फरार हो गए। 


फरार हुए बालकों में एक अंबिकापुर, एक जांजगीर-चांपा से और शेष चार सूरजपुर जिले के निवासी हैं। ये सभी बाल संप्रेषण गृह में चोरी सहित अन्य आपराधिक मामलों में बंद थे। घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अब तक फरार बालकों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस घटना ने बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की लापरवाही पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस की टीमें अपचारी बालकों की तलाश में जुटी हैं।

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति